नवीनतम लेख

Har Janam Mein Baba Tera Sath Chahiye Lyrics (हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिए)

हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिए,

सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए,

सिलसिला ये टूटना नहीं चाहिए,

मुझको मेरी भक्ति का इनाम चाहिए,

हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए ॥


मेरी आंखों में तुम समाए हो,

सारी दुनिया में सबसे प्यारे हो,

मुझको तेरे प्यार की बरसात चाहिए,

मुझको बस इतनी सी सौगात चाहिए,

हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए,

सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए ॥


मेरी दुनिया को तुम बसाए हो,

मेरे जीवन को तुम सजाए हो,

नाम तेरा होंठो पे दिन रात चाहिए,

जिक्र हो तेरा ही ऐसी बात चाहिए,

हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए,

सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए ॥


मुझपे तेरी कृपा यूँ कम ना है,

फिर भी इक छोटी सी तमन्ना है,

जीते जी एक तुमसे मुलाकात चाहिए,

हर कदम पे बाबा तेरा प्यार चाहिए,

हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए,

सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए ॥


हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिए,

सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए,

सिलसिला ये टूटना नहीं चाहिए,

मुझको मेरी भक्ति का इनाम चाहिए,

हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए ॥


राम नाम की लूट है (Ram Naam Ki Loot Hai)

श्री राम, जय राम, जय जय राम
श्री राम, जय राम, जय जय राम

श्री कुवेर चालीसा (Shree Kuveer Chalisa)

जैसे अटल हिमालय और जैसे अडिग सुमेर ।
ऐसे ही स्वर्ग द्वार पै, अविचल खड़े कुबेर ॥

कार्तिक मास के फायदे

कार्तिक मास के दौरान लोग दिल खोल कर दान पुण्य करते हैं। भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में बसे वैसे लोग जो गंगा किनारे नहीं हैं वे कार्तिक माह में गंगा किनारे आकर रहते हैं।

यह भी जाने