नवीनतम लेख

Har Janam Mein Baba Tera Sath Chahiye Lyrics (हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिए)

हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिए,

सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए,

सिलसिला ये टूटना नहीं चाहिए,

मुझको मेरी भक्ति का इनाम चाहिए,

हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए ॥


मेरी आंखों में तुम समाए हो,

सारी दुनिया में सबसे प्यारे हो,

मुझको तेरे प्यार की बरसात चाहिए,

मुझको बस इतनी सी सौगात चाहिए,

हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए,

सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए ॥


मेरी दुनिया को तुम बसाए हो,

मेरे जीवन को तुम सजाए हो,

नाम तेरा होंठो पे दिन रात चाहिए,

जिक्र हो तेरा ही ऐसी बात चाहिए,

हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए,

सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए ॥


मुझपे तेरी कृपा यूँ कम ना है,

फिर भी इक छोटी सी तमन्ना है,

जीते जी एक तुमसे मुलाकात चाहिए,

हर कदम पे बाबा तेरा प्यार चाहिए,

हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए,

सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए ॥


हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिए,

सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए,

सिलसिला ये टूटना नहीं चाहिए,

मुझको मेरी भक्ति का इनाम चाहिए,

हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए ॥


अंजनीसुत केसरी नंदन ने (Anjani Sut Kesari Nandan Ne)

अंजनीसुत केसरी नंदन ने,
श्री राम के कारज सारे है,

बिनती सुनिए नाथ हमारी - भजन (Bhajan: Binati Suniye Nath Hamari)

गोपाल गोकुल वल्लभी,
प्रिय गोप गोसुत वल्लभम,

तेरी प्रीत में मोहन मन बावरा है(Teri Preet Me Mohanan Man Bawra Hai)

तेरी प्रीत में मोहन,
मन बावरा है,

Gokul Ki Har Gali Mein Mathura Ki Har Gali Me Lyrics (गोकुल की हर गली मे, मथुरा की हर गली मे)

गोकुल की हर गली मे,
मथुरा की हर गली मे ॥

यह भी जाने