नवीनतम लेख

Har Janam Mein Baba Tera Sath Chahiye Lyrics (हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिए)

हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिए,

सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए,

सिलसिला ये टूटना नहीं चाहिए,

मुझको मेरी भक्ति का इनाम चाहिए,

हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए ॥


मेरी आंखों में तुम समाए हो,

सारी दुनिया में सबसे प्यारे हो,

मुझको तेरे प्यार की बरसात चाहिए,

मुझको बस इतनी सी सौगात चाहिए,

हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए,

सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए ॥


मेरी दुनिया को तुम बसाए हो,

मेरे जीवन को तुम सजाए हो,

नाम तेरा होंठो पे दिन रात चाहिए,

जिक्र हो तेरा ही ऐसी बात चाहिए,

हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए,

सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए ॥


मुझपे तेरी कृपा यूँ कम ना है,

फिर भी इक छोटी सी तमन्ना है,

जीते जी एक तुमसे मुलाकात चाहिए,

हर कदम पे बाबा तेरा प्यार चाहिए,

हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए,

सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए ॥


हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिए,

सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए,

सिलसिला ये टूटना नहीं चाहिए,

मुझको मेरी भक्ति का इनाम चाहिए,

हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए ॥


अक्टूबर में इस दिन पड़ेगी विनायक चतुर्थी, जानें इस दिन का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार, चतुर्थी तिथि भगवान गणेश की तिथि है, जो ज्ञान, बुद्धि और समृद्धि के देवता हैं। इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से ज्ञान, बुद्धि और समृद्धि प्राप्त होती है। विनायक चतुर्थी और संकष्टी चतुर्थी दोनों ही भगवान गणेश की कृपा प्राप्त करने के अवसर हैं।

कुंभ संक्रांति 2025 कब है

सनातन धर्म में कुंभ संक्रांति का विशेष महत्व है। इस दिन गंगा स्नान और दान करने की परंपरा है। क्योंकि, इस दिन पवित्र नदियों में स्नान के बाद दान-पुण्य करने से सूर्य देव की विशेष कृपा भी प्राप्त होती है।

गणपति मेरे अँगना पधारो (Ganpati Mere Angana Padharo)

गणपति मेरे अंगना पधारो,
आस तुमसे लगाए हुए है,

मुखड़ा देख ले प्राणी, जरा दर्पण में (Mukhda Dekh Le Prani, Jara Darpan Main)

मुखड़ा देख ले प्राणी,
जरा दर्पण में हो,

यह भी जाने