नवीनतम लेख

हर सांस मे हो सुमिरन तेरा (Har Saans Me Ho Sumiran Tera)

हर सांस मे हो सुमिरन तेरा,

यु बित जाये जीवन मेरा,

तेरि पुजा करते बिते सांझ सवेरा,

यु बित जाये जीवन मेरा ॥


नैनो कि खिड़की से तुमको,

पल पल में निहारु,

मन मे बिठा लु तेरि आरती उतारु,

डाले रहु तेरे चरणों मे डेरा,

यु बित जाये जीवन मेरा ॥


जो भी तेरा प्यारा हो वो,

मेरे दिल का प्यारा हो,

मेरे सर का ताज मेरी आखो का तारा हो,

सब मे निहारु रूप सुनहरा,

यु बित जाये जीवन मेरा ॥


प्यार हो सत्कर हो एतबार हो तुम्हारा,

सुख भी हो सारे ओर याद हो इशारा,

हो आत्मा पे तेरा हि डेरा,

यु बित जाये जीवन मेरा ॥


हर सांस मे हो सुमिरन तेरा,

यु बित जाये जीवन मेरा,

तेरि पुजा करते बिते सांझ सवेरा,

यु बित जाये जीवन मेरा ॥


मेरे बालाजी सरकार, के तो रंग निराले (Mere Balaji Sarkar Ke To Rang Nirale Hai)

मेरे बालाजी सरकार,
के तो रंग निराले,

श्री महाकाली चालीसा (Shri Mahakali Chalisa)

जय जय सीताराम के मध्यवासिनी अम्ब,
देहु दर्श जगदम्ब अब करहु न मातु विलम्ब ॥

राजा राम जी की आरती उतारू रे सखी (Sita Ram Ji Ke Aarti Utaru Ae Sakhi)

सीता राम जी के आरती उतारूँ ए सखी
केकरा के राम बबुआ केकरा के लछुमन

गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा क्यों की जाती है?

हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है। इस दिन केले के पेड़ की पूजा का विशेष महत्व है क्योंकि मान्यता है कि इस पेड़ में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का वास होता है।

यह भी जाने