नवीनतम लेख

जन मानस में गुंज रहा है, जय श्री राम (Jan Manas Mein Goonj Raha Hai Jai Shri Ram)

जन मानस में गूंज रहा है,

जय श्री राम जय श्री राम,

प्राणो का आधार बना है,

जय श्री राम जय श्री राम,

भारत वर्ष हमारा,

हुआ राममय सारा,

एक सभी की मंजिल,

एक सभी का नारा,

जय श्री राम जय श्री राम,

कौशल नंदन जय श्री राम,

जानकी वल्लभ जय श्री राम,

झूम के हर कोई बोल उठा है,

जय श्री राम जय श्री राम,

जन मानस में गुंज रहा है,

जय श्री राम जय श्री राम ॥


भक्त ह्रदय है पावन मंदिर,

जिसमे राम विराजित है,

कारसेवकों के उमड़े दल,

प्रभु सेवा में अर्पित है,

राम लला का द्वारा,

प्राणो से भी प्यारा,

एक सभी की मंजिल,

एक सभी का नारा,

जय श्री राम जय श्री राम,

कौशल नंदन जय श्री राम,

जानकी वल्लभ जय श्री राम,

प्रेम भरा है जोश भरा है,

जय श्री राम जय श्री राम,

झूम के हर कोई बोल उठा है,

जय श्री राम जय श्री राम,

जन मानस में गुंज रहा है,

जय श्री राम जय श्री राम ॥


रण वन विपदा व्याधि हो,

या जीवन संग्राम,

वह विजय एक बार जो,

बोले जय श्री राम,

बोले जय श्री राम।

कलयुग केवल नाम अधारा,

सुमिर सुमिर उतरहि पारा।

राम ही तारण हारा,

माझी नाव किनारा,

एक सभी की मंजिल,

एक सभी का नारा,

जय श्री राम जय श्री राम,

कौशल नंदन जय श्री राम,

जानकी वल्लभ जय श्री राम,

राम से राम का नाम बड़ा है,

जय श्री राम जय श्री राम ॥


राम ना हो तो हम जैसो को,

क्या जग में पहचान मिले,

राम कृपा से राम दरश हो,

श्री चरणो मे स्थान मिले,

दुष्टो को संहारा,

भक्तों का रखवारा,

एक सभी की मंजिल,

एक सभी का नारा,

जय श्री राम जय श्री राम,

कौशल नंदन जय श्री राम,

जानकी वल्लभ जय श्री राम,

जन मानस में गुंज रहा है,

जय श्री राम जय श्री राम ॥


जन मानस में गूंज रहा है,

जय श्री राम जय श्री राम,

प्राणो का आधार बना है,

जय श्री राम जय श्री राम,

भारत वर्ष हमारा,

हुआ राममय सारा,

एक सभी की मंजिल,

एक सभी का नारा,

जय श्री राम जय श्री राम,

कौशल नंदन जय श्री राम,

जानकी वल्लभ जय श्री राम,

झूम के हर कोई बोल उठा है,

जय श्री राम जय श्री राम,

जन मानस में गुंज रहा है,

जय श्री राम जय श्री राम ॥

चैत्र मासिक शिवरात्रि कब है

प्रदोष व्रत भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा को समर्पित है। इस दिन व्रत और पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। साथ ही जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर होती हैं।

ये श्री बालाजी महाराज है, रखते भक्तो की ये लाज है (Ye Shree Balaji Maharaj Hai Rakhte Bhakto Ki Ye Laaj Hai)

ये श्री बालाजी महाराज है,
रखते भक्तो की ये लाज है,

दुर्गा कवच पाठ

माता ललिता को दस महाविद्याओं की तीसरी महाविद्या माना जाता है। कहते हैं कि इस दिन देवी की आराधना करने से सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है और सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।

मुझे रंग दे ओ रंगरेज (Mujhe Rang De O Rangrej)

मुझे रंग दे ओ रंगरेज,
चुनरिया सतरंगी,