नवीनतम लेख

जय राधे, जय कृष्ण, जय वृंदावन (Jaya Radhe Jaya Krishna Jaya Vrindavan)

जय राधे, जय कृष्ण, जय वृंदावन ।

श्री गोविंदा, गोपीनाथ, मदन-मोहन ॥


श्याम-कुंड, राधा-कुंड, गिरि-गोवर्धन ।

कालिंदी जमुना जय, जय महावन ॥

जय राधे, जय कृष्ण, जय वृंदावन ॥


केशी-घाट, बंसीवट, द्वादश-कानन ।

जहां सब लीला कोइलो श्री-नंद-नंदनी ॥

जय राधे, जय कृष्ण, जय वृंदावन ॥


श्री-नंद-यशोदा जय, जय गोप-गण ।

श्रीदामादि जय, जय धेनु-वत्स-गण ॥

जय राधे, जय कृष्ण, जय वृंदावन ॥


जय वृषभानु, जय कीर्तिदा सुंदरी ।

जय पूरणमासी, जय अभिरा नगरी ॥

जय राधे, जय कृष्ण, जय वृंदावन ॥


जय जय गोपिश्वर वृंदावन-माझ ।

जय जय कृष्ण-सखा बटु द्विज-राज ॥

जय राधे, जय कृष्ण, जय वृंदावन ॥


जय राम-घाट, जया रोहिणी-नंदन ।

जय जय वृंदावन, बासी-जत-जन ॥

जय राधे, जय कृष्ण, जय वृंदावन ॥


जय द्विज-पत्नी जय, नाग-कन्या-गण ।

भक्ति जहर पाईलो, गोविंद चरण ॥

जय राधे, जय कृष्ण, जय वृंदावन ॥


श्री-रास-मंगल जय, जय राधा-श्याम ।

जय जय रास-लीला, सर्व-मनोरम ॥

जय राधे, जय कृष्ण, जय वृंदावन ॥


जय जय उज्ज्वल-रस, सर्व-रस-सार ।

पारकिया-भावे जाह, ब्रजते प्रचार ॥

जय राधे, जय कृष्ण, जय वृंदावन ॥


श्री जाह्नवा पाद पद्म कोरिया स्मरण ।

दीन कृष्ण दास कोहे नाम संकीर्तन॥

जय राधे, जय कृष्ण, जय वृंदावन ॥


जय राधे, जय कृष्ण, जय वृंदावन ।

श्री गोविंदा, गोपीनाथ, मदन-मोहन ॥


राधिका गोरी से बिरज की छोरी से - बाल लीला (Bal Leela Radhika Gori Se Biraj Ki Chori Se)

राधिका गोरी से बिरज की छोरी से,
मैया करादे मेरो ब्याह

राम जन्मभूमि पर जाकर, जीत के दीप जलाएंगे (Ram Janmabhoomi Par Jakar Jeet Ke Deep Jalayenge)

राम जन्मभूमि पर जाकर,
जीत के दीप जलाएंगे,

मै चाहूं सदा दर तेरे आना (Main Chahu Sada Dar Tere Aana)

मैं चाहूँ सदा दर तेरे आना,
तू यूँ ही बुलाना दातिए,

विनायक चतुर्थी का व्रत कथा

हिंदू धर्म में विनायक चतुर्थी सबसे महत्वपूर्ण दिन माना गया है। यह तिथि भगवान गणेश को समर्पित होती है। इस दिन भक्त श्रद्धा पूर्वक पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं।

यह भी जाने