नवीनतम लेख

जिसको राम नाम रटना पसन्द है (Jisko Ram Naam Ratna Pasand Hai)

जिसको राम नाम रटना पसन्द है,

उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है ॥


सिर्फ नाम देगा सहारा,

झूठी दुनिया से करले किनारा,

राम जी की रजा में जो रजामंद है,

उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है।

जिसकों राम नाम रटना पसन्द है,

उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है ॥


मन के मंदिर में राम को बसा लो,

अपनी मुक्ति का रास्ता बना लो,

जिसके कट जाते चोरासी फंद है,

उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है।

जिसकों राम नाम रटना पसन्द है,

उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है ॥


स्वर्ग जाने की इच्छा ना होती,

मुक्ति पाने की इच्छा ना होती,

भाव भक्ति से मिलता परमानन्द है,

उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है।

जिसकों राम नाम रटना पसन्द है,

उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है ॥


जिसको राम नाम रटना पसन्द है,

उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है ॥

बना दे बिगड़ी बात, मेरे खाटू वाले श्याम (Bana De Bidagi Baat Mere Khatu Wale Shyam)

बना दे बिगड़ी बात,
मेरे खाटू वाले श्याम,

पापमोचनी एकादशी मुहूर्त और पूजा विधि

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, पापमोचनी एकादशी पर भगवान विष्णु की आराधना और व्रत करने से व्यक्ति सभी पापों से मुक्त हो जाता है और मोक्ष की प्राप्ति करता है।

बसंत सम्पात 2025: महत्व और अनुष्ठान

रंग पंचमी हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे होली के पांचवें दिन मनाया जाता है। इसे बसंत महोत्सव के रूप में भी जाना जाता है। इस दिन विशेष रूप से भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की पूजा करने का महत्व बताया गया है।

भोले भंडारी सबके ही भंडार भरे - भजन (Bhole Bhandari Sabke Hi Bhandar Bhare)

शिव है दयालु, शिव है दाता
शिव पालक है इस श्रिष्टि के