नवीनतम लेख

कथा राम जी की है कल्याणकारी (Katha Ram Ji Ki Hai Kalyankari)

कथा राम जी की है कल्याणकारी,

मगर ये करेगी असर धीरे धीरे,

अहंकार मद मोह फैला जो भीतर,

उतारेगी सारा जहर धीरे धीरे,

कथा राम जी की हैं कल्याणकारी,

मगर ये करेगी असर धीरे धीरे ॥


ना मौका मिलेगा कभी झंझटो से,

ना मौका मिलेगा कभी झंझटो से,

जैसे भी हो कुछ समय तो निकालो,

जनम आदमी का मिले ना मिले फिर,

चली जा रही है उमर धीरे धीरे,

कथा राम जी की हैं कल्याणकारी,

मगर ये करेगी असर धीरे धीरे ॥


अगर चाहता अपना तू कल्याण प्राणी,

अगर चाहता अपना तू कल्याण प्राणी,

तो करते रहो प्रेम सभी प्राणियों से,

विनय वंदना ही अमर साधना है,

बस हिलाते रहो ये अधर धीरे धीरे,

कथा राम जी की हैं कल्याणकारी,

मगर ये करेगी असर धीरे धीरे ॥


कथा राम जी की है कल्याणकारी,

मगर ये करेगी असर धीरे धीरे,

अहंकार मद मोह फैला जो भीतर,

उतारेगी सारा जहर धीरे धीरे,

कथा राम जी की हैं कल्याणकारी,

मगर ये करेगी असर धीरे धीरे ॥


चरणों में रखना (Charno Mein Rakhna)

चरणों में रखना,
मैया जी मुझे चरणों में रखना,

100 साल बाद सूर्यग्रहण और शनि का अशुभ संयोग

29 मार्च 2025 का दिन खगोलीय दृष्टि से बेहद खास और दुर्लभ रहने वाला है। लगभग 100 वर्षों बाद ऐसा संयोग बन रहा है, जब सूर्यग्रहण और शनि गोचर एक ही दिन हो रहे हैं।

जपते रहो सुबह शाम भोलेनाथ (Japte Raho Subah Shaam Bholenath)

जपते रहो सुबह शाम भोलेनाथ,
जग में साँचा तेरा नाम भोलेनाथ,

रंगीलो मेरो बनवारी(Rangilo Mero Banwari)

मोहिनी मूरत प्यारी,
रंगीलो मेरो बनवारी,