नवीनतम लेख

श्री राम आएंगे (Shri Ram Aayenge)

श्री राम आएंगे श्री राम आएंगे ॥


पलकें बिछाएंगे,

दीपक जलाएंगे,

दिल से अभिनंदन होगा,

भाव से अभिनंदन होगा,

शहनाई गूंजेंगी और ढोल बजाएंगे,

जब अपने महलों में श्री राम आएंगे ॥


नगर नगर बस्ती को हम रोशन कर देंगे,

जय घोष की गर्जन से अंबर को भर देंगे,

ये भगवा धर्म का झंडा ऊंचा लहराएंगे,

श्री राम आएंगे श्री राम आएंगे ॥


इस नए महल की हो राघव को लाख बधाई,

अब राम की मधुर ध्वनि देंगी दुनिया में सुनाई,

हम राम नाम से ही पहचाने जाएंगे,

श्री राम आएंगे श्री राम आएंगे ॥


कंवल सब झूम रहे मगन सरयू की धारा,

पवन में मस्ती है नाचे गगन पे तारा,

अब राम राज होगा सब मंगल गाएंगे,

मौनी अमावस्या पर पितरों का आशीर्वाद

मौनी अमावस्या पर लोग अपने पूर्वजों का तर्पण और पिंडदान करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि इससे पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। पंचांग के अनुसार, इस बार मौनी अमावस्या का पर्व 29 जनवरी को मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार मौनी अमावस्या के दिन पवित्र नदी में स्नान करने से पापों से छुटकारा मिलता है।

बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है (Bajarang Bali Baba Teri Mahima Gaate Hai)

बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है,
नही संग कुछ लाये है, एक भजन सुनाते है,

सत्यनारायण पूजन विधि (Satyanarayan Puja Vidhi)

व्रत करने वाला पूर्णिमा व संक्रान्ति के दिन सायंकाल को स्नानादि से निवृत होकर पूजा-स्थान में आसन पर बैठ कर श्रद्धा पूर्वक गौरी, गणेश, वरूण, विष्णु आदि सब देवताओं का ध्यान करके पूजन करें और संकल्प करें कि मैं सत्यनारायण स्वामी का पूजन तथा कथा-श्रवण सदैव करूंगा ।

माता चंडी की पूजा विधि

मां चंडी जो विशेष रूप से शक्ति, दुर्गा और पार्वती के रूप में पूजी जाती हैं। उनका रूप रौद्र और उग्र होता है, और वे शत्रुओं का नाश करने वाली, बुराई का विनाश करने वाली और संसार को शांति देने वाली देवी के रूप में पूजा जाती हैं।