नवीनतम लेख

माँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल(Maa Main Khada Dwar Tere)

[ तेरे दरबार का पाने नज़ारा,

मैं भी आया हू,

ज़रा देदो माँ चरणों मे सहारा,

मैं भी आया हूँ,

सुना है दर पे तेरे इस जहाँ की,

हर खुशी मिलती,

जगा दो सोई किस्मत का सितारा,

मैं भी आया हूँ ]

तू जो दया ज़रा सी करदे,

सर पे हाथ मेरे माँ धर दे,

हो जाये दुखड़े दूर,

कट जाये हर एक विपदा मेरी,

मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,

करू मैं विनती तेरी,

माँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,

करू मैं विनती तेरी ॥


तेरी किरपा हो जाये,

बिगड़े काम बने सब मैया,

मैं रब को ना मानु,

मेरे लिए तू ही रब मैया,

तेरी ज्योत जगे दिन,

दुनिया माने शक्ति तेरी,

मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,

करू मैं विनती तेरी ॥


कहते है तेरे दिल में,

नदिया ममता की है बहती,

करे प्यार दुलार बड़ा,

तू भक्तो के अंग संग रहती,

तेरी दया का अंत नहीं,

करदे दूर मुसीबत मेरी,

मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,

करू मैं विनती तेरी ॥


मूरख अज्ञानी हूँ,

मुझको ज्ञान नहीं है कोई,

तेरी महिमा क्या जानूं,

पूजा ध्यान नहीं है कोई,

गर खोल से अंखिया तू,

फिर तो खुल जाए किस्मत मेरी,

मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,

करू मैं विनती तेरी ॥


जग जननी ऐ माता,

ज्योतो वाली शेरो वाली,

तू चाहे तो भर दे पल में,

भक्त की खाली झोली,

कहे फिर तू भवरों में,

नैया फसी है नैया मेरी,

मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,

करू मैं विनती तेरी ॥


तू जो दया ज़रा सी करदे,

सर पे हाथ मेरे माँ धर दे,

हो जाये दुखड़े दूर,

कट जाये हर एक विपदा मेरी,

मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,

करू मैं विनती तेरी,

माँ मैं खड़ा द्वारे पे पल पल,

करू मैं विनती तेरी ॥

हे गणनायक सब सुखदायक, करो विघ्न सब दूर (Hey Gannayak Sab Sukh Dayak Karo Vigan Sab Dur)

हे गणनायक सब सुखदायक,
करो विघ्न सब दूर,

मेरे बांके बिहारी लाल, तू इतना ना करिओ श्रृंगार (Mere Banke Bihari Lal Tu Itna Na Nario Shringar)

मेरे बांके बिहारी लाल,
तू इतना ना करिओ श्रृंगार,

मार्च 2025 व्रत-त्योहार

मार्च का महीना वसंत ऋतु की ताजगी और खुशबू लेकर आता है। इस समय प्रकृति में नया जीवन और उत्साह का संचार होता है। इस माह में कई महत्वपूर्ण त्योहार मनाए जाते हैं। आपको बता दें, होली मार्च महीने का सबसे प्रमुख त्योहार है।

श्यामा श्याम सलौनी सूरत - भजन (Shyama Shyam Saloni Surat)

श्यामा श्याम सलौनी
सूरत को शृंगार बसंती है ।

यह भी जाने