नवीनतम लेख

मैया मैं तेरी पतंग (Maiya Main Teri Patang)

मैया मैं तेरी पतंग,

हवा विच उडदी जावांगी,

मैया डोर हाथों छड्डी ना,

मैं कट्टी जावांगी,

मईया मैं तेरी पतंग,

दाती मैं तेरी पतंग ॥


बड़ी मुश्किल दे नाल मिलया,

मैनु तेरा द्वारा ऐ,

मैनु तेरा द्वारा ऐ,

मैनु इको तेरा आसरा,

नाल तेरा सहारा ऐ,

नाल तेरा सहारा ऐ,

हूण तेरे ही भरोसे,

हूण तेरे ही भरोसे,

हवा विच उडदी जावांगी,

मैया डोर हाथों छड्डी ना,

मैं कट्टी जावांगी,

मईया मैं तेरी पतंग,

दाती मैं तेरी पतंग ॥


इहना चरणा कमला नालो,

मैनु दूर हटावी ना,

मैनु दूर हटावी ना,

इस झूठे जग दे अंदर,

मेरा पेचा लायी ना,

मेरा पेचा लायी ना,

जे कट गई ता दाती,

जे कट गई ता दाती,

फिर मैं लुट्टी जावांगी,

मैया डोर हाथों छड्डी ना,

मैं कट्टी जावांगी,

मईया मैं तेरी पतंग,

दाती मैं तेरी पतंग ॥


मैया मैं तेरी पतंग,

हवा विच उडदी जावांगी,

मैया डोर हाथों छड्डी ना,

मैं कट्टी जावांगी,

मईया मैं तेरी पतंग,

दाती मैं तेरी पतंग ॥

हरी नाम सुमिर सुखधाम, जगत में (Hari Nam Sumir Sukhdham Jagat Mein)

हरी नाम सुमिर सुखधाम,
हरी नाम सुमिर सुखधाम

षटतिला एकादशी के मंत्र

25 जनवरी 2025 को षटतिला एकादशी का व्रत है। इस दिन तिल का काफी महत्व होता है। षटतिला एकादशी के दिन तिल का छह तरीकों से प्रयोग किया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा में भी विशेष रूप से तिल का इस्तेमाल किया जाता है।

तमिल हनुमान जयंती कब है

तमिल कैलेंडर के मुताबिक, साल 2024 में हनुमान जयंती 30 दिसंबर को मनाई जाएगी। हनुमान जयंती पहले चैत्र माह की पूर्णिमा को फिर कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है।

किस दिन रखा जाएगा माघ माह का प्रदोष व्रत?

जनवरी महीने का दूसरा प्रदोष व्रत सोमवार, 27 जनवरी को मनाया जाएगा। माघ मास में आने वाला यह पावन पर्व भगवान शिव के भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है। इस बार का प्रदोष व्रत अनेक शुभ योगों से युक्त होने के कारण भक्तों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाने वाला सिद्ध होगा।

यह भी जाने