नवीनतम लेख

मेरे बालाजी महाराज, जयकारा गूंजे गली गली (Mere Balaji Maharaj Jaikara Gunje Gali Gali)

मेरे बालाजी महाराज,

जयकारा गूंजे गली गली,

जयकारा गूंजे गली गली,

जयकारा गूंजे गली गली,

मेरे बालाजीं महाराज,

जयकारा गूंजे गली गली ॥


दरबार लगे प्यारा प्यारा,

तू है भक्तो का रखवाला,

तेरे चरणों में संसार,

जयकारा गूंजे गली गली,

मेरे बालाजीं महाराज,

जयकारा गूंजे गली गली ॥


घट घट वासी अंतर्यामी,

बलवीर सकल जग के स्वामी,

श्री राम के पहरेदार,

जयकारा गूंजे गली गली,

मेरे बालाजीं महाराज,

जयकारा गूंजे गली गली ॥


जब नाम कान से सुन पावे,

नहीं भूत पिशाच निकट आवे,

दे दे सोटो की मार,

जयकारा गूंजे गली गली,

मेरे बालाजीं महाराज,

जयकारा गूंजे गली गली ॥


तुम ज्ञान वान बलधारी हो,

सदा दीन दुखी हितकारी हो,

शिव शंकर के अवतार,

जयकारा गूंजे गली गली,

मेरे बालाजीं महाराज,

जयकारा गूंजे गली गली ॥


मेरे बालाजी महाराज,

जयकारा गूंजे गली गली,

जयकारा गूंजे गली गली,

जयकारा गूंजे गली गली,

मेरे बालाजीं महाराज,

जयकारा गूंजे गली गली ॥

गजानंद मैहर करो(Gajanand Mehar Karo)

ओ गणनायक महाराज सुमिरा जोडू दोनों हाथ,
ओ गणनायक महाराज,

राम राम जपो, चले आएंगे हनुमान जी (Ram Ram Bhajo Chale Aayenge Hanuman Ji)

दो अक्षर वाला नाम,
आये बड़ा काम जी,

वृश्चिक संक्रांति की पूजा विधि

संक्रांति मतलब सूर्य का एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करना और इसका वृश्चिक राशि में प्रवेश वृश्चिक संक्रांति कहलाता है। यह दिन सूर्य देव की विशेष पूजा और दान करने के लिए शुभ है और व्यक्ति के भाग्योदय में होता है।

श्याम ऐसो जिया में समाए गयो री: भजन (Shyam Eso Jiya Me Samay Gayo Ri)

श्याम ऐसो जिया में,
समाए गयो री,

यह भी जाने