नवीनतम लेख

नैनो में नींद भर आई(Naino Mein Neend Bhar Aayi)

नैनो में नींद भर आई बिहारी जू के,

नैनो में नींद भर आई रमण बिहारी जू के

नैनो में नींद भर आई बिहारी जू के,

नैनो में नींद भर आई रमण बिहारी जू के


कौन बिहारी जू को दूध पिवावे,

कौन खिलावे मलाई बिहारी जू को,

नैनो में नींद भर आई


मैया यशोदा दूध पिवावे,

बाबा खिलावे मलाई बिहारी जू को,

नैनो में नींद भर आई


कौन बिहारी जू की सेज बिछावे,

कौन करे गुण गयी बिहारी जू के,

नैनो में नींद भर आई


ललिता विशाखा सेज बिछावे,

भक्ति करे गुण गयी बिहारी जू के,

नैनो में नींद भर आई

म्हारे सर पर है मैया जी रो हाथ(Mhare Sar Pe Hai Maiyaji Ro Hath)

म्हारे सर पर है मैया जी रो हाथ,
कोई तो म्हारो कई करसी ॥

मोहे रंग दो अपने ही रंग में, मोहे ओ सांवरिया(Mohe Rang Do Apne Hi Rang Mein Mohe O Sawariya)

नैना लागे जब मोहन से,
नैना को कुछ रास ना आए,

गोबिंद चले चरावन गैया (Gobind Chale Charavan Gaiya)

गोबिंद चले चरावन गैया ।
दिनो है रिषि आजु भलौ दिन,

श्री बालाजी चालीसा (Shri Balaji Chalisa)

श्री गुरु चरण चितलाय के धरें ध्यान हनुमान ।
बालाजी चालीसा लिखे “ओम” स्नेही कल्याण ।।

यह भी जाने