नवीनतम लेख
रघुनन्दन राघव राम हरे
सिया राम हरे सिया राम हरे ।
औघड़ बम बम बम, औघड बम बम बम,
पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी का व्रत रखा जाता है। सनातन धर्म में एकादशी तिथि का काफ़ी महत्व होता है।
मेरे सिर पर रख दो भोले, अपने ये दोनों हाथ,
सनातन धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित माना गया है। इस दिन विधिपूर्वक पूजा और व्रत करने से जातक की आर्थिक तंगी, शारीरिक पीड़ा और मानसिक तनाव समाप्त हो जाते हैं।