नवीनतम लेख

राम भजन - राम जी का मंदिर लगे नीको (Ram Ji Ka Mandir Lage Neeko)

दुनिया की चकाचौंध भूलूं मैं,

राम सिया राम ही बोलूँ मैं

है ना ठिकाना कोई ख़ुशी का

ऐसा तेज छाया मंदिर छवि का।

राम जी का मंदिर...

राम जी का मंदिर लगे नीको,

इसके आगे लगे सारो जग फीको।


यहाँ की गलियों में राम जी के चित्र है,

हर एक चित्र में पुरषोत्तम चरित्र है,

यहां हर किसी का चित्त हर जाता हैं,

फिर वो मस्ती में राम राम गाता हैं।


है मंगल शगुन, है मंगल भवन

बस जाते हैं देवों के भी मन

है भव्य विशाल, ये दिव्य दरबार

सिंहासन विराजे श्रीराम सरकार


स्वर्ग के बैभव को भूल जाओगे,

एक बार जो मंदिर आओगे

देख दंग रह जाओगे तुम सभी

(यहाँ) दर्शन मेरे ( अनमोल) प्रभु राम जी का ।


बात कल्पों की है,

ना ही अल्पों की है

ना दुनिया के झगड़े ना ही जल्पो की है।

ये बात हमारे संकल्पों की है

राम मंदिर के लिए हर्षित पलकों की है।


आये अयोध्या के द्वार हम ,

प्रभु राम का करने दीदार हम ,

सिर पे मेरे भक्ति सवार है

करके आए नौका विहार हम,

बना एक महल, जो है सूर्य के समान ,

कोटि कोटि धन्य हुए

जो रहे राम को निहार हम


यादें हमारे सीने में,

देती थी हमको ये पीड ,

अपने ही महल के आगे,

कैसी हालत में रहे रघुवीर,

भक्तों के रक्त का बलिदान,

अब रंग है ऐसा दिखा रहा ,

राम के मंदिर के आगे, अब स्वर्ग भी शर्मा रहा ।


हम सबका गुमान, है राम भगवान,

जहाँ राम बसे, वो साकेत समान,

ये केवल मंदिर नहीं , न केवल देवस्थान,

ये तो है हमारी आन बान और शान,

है राम दरबार मनोहर ऐसो,

योगीजन ध्यान कर खोजे जैसो,

मोहे काम लगे देव शिल्पी को ।।2।।

राम मंदिर लगे मोहे नीको हाँ

राम मंदिर लगे मोहे नीको,

इसके आगे लगे सारो जग फीको।

श्री राम तेरी महिमा से - भजन (Shri Ram Teri Mahima Se)

श्री राम तेरी महिमा से,
काम हो गया है,

जो राम का नहीं, किसी काम का नहीं (Jo Ram Ka Nahi Kisi Kaam Ki Nahi)

वो नमस्ते दुआ और,
सलाम का नहीं,

परिवर्तनी एकादशी व्रत 2024: इस व्रत को करने से मिलता है वाजपेय यज्ञ के समान फल, जानें क्या है परिवर्तनी एकादशी व्रत के नियम

सनातन परंपरा के अनुसार परिवर्तनी एकादशी व्रत का बहुत अधिक महत्व माना जाता है।

मासिक शिवरात्रि की पूजा विधि

मासिक शिवरात्रि व्रत काफ़ी शुभ माना जाता है। यह त्योहार हर मास कृष्ण पक्ष के 14वें दिन मनाया जाता है। इस बार यह व्रत शुक्रवार, 29 नवंबर 2024 के दिन मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो भक्त इस तिथि पर व्रत रखते हैं और पूजा करते हैं, उन्हें सुख-शांति और धन-वैभव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। कहा जाता है कि शिव जी की कृपा प्राप्त करने के लिए यह व्रत काफ़ी महत्वपूर्ण है।