नवीनतम लेख

राम भजन - राम जी का मंदिर लगे नीको (Ram Ji Ka Mandir Lage Neeko)

दुनिया की चकाचौंध भूलूं मैं,

राम सिया राम ही बोलूँ मैं

है ना ठिकाना कोई ख़ुशी का

ऐसा तेज छाया मंदिर छवि का।

राम जी का मंदिर...

राम जी का मंदिर लगे नीको,

इसके आगे लगे सारो जग फीको।


यहाँ की गलियों में राम जी के चित्र है,

हर एक चित्र में पुरषोत्तम चरित्र है,

यहां हर किसी का चित्त हर जाता हैं,

फिर वो मस्ती में राम राम गाता हैं।


है मंगल शगुन, है मंगल भवन

बस जाते हैं देवों के भी मन

है भव्य विशाल, ये दिव्य दरबार

सिंहासन विराजे श्रीराम सरकार


स्वर्ग के बैभव को भूल जाओगे,

एक बार जो मंदिर आओगे

देख दंग रह जाओगे तुम सभी

(यहाँ) दर्शन मेरे ( अनमोल) प्रभु राम जी का ।


बात कल्पों की है,

ना ही अल्पों की है

ना दुनिया के झगड़े ना ही जल्पो की है।

ये बात हमारे संकल्पों की है

राम मंदिर के लिए हर्षित पलकों की है।


आये अयोध्या के द्वार हम ,

प्रभु राम का करने दीदार हम ,

सिर पे मेरे भक्ति सवार है

करके आए नौका विहार हम,

बना एक महल, जो है सूर्य के समान ,

कोटि कोटि धन्य हुए

जो रहे राम को निहार हम


यादें हमारे सीने में,

देती थी हमको ये पीड ,

अपने ही महल के आगे,

कैसी हालत में रहे रघुवीर,

भक्तों के रक्त का बलिदान,

अब रंग है ऐसा दिखा रहा ,

राम के मंदिर के आगे, अब स्वर्ग भी शर्मा रहा ।


हम सबका गुमान, है राम भगवान,

जहाँ राम बसे, वो साकेत समान,

ये केवल मंदिर नहीं , न केवल देवस्थान,

ये तो है हमारी आन बान और शान,

है राम दरबार मनोहर ऐसो,

योगीजन ध्यान कर खोजे जैसो,

मोहे काम लगे देव शिल्पी को ।।2।।

राम मंदिर लगे मोहे नीको हाँ

राम मंदिर लगे मोहे नीको,

इसके आगे लगे सारो जग फीको।

शारदीय नवरात्रि के लिए घट स्थापना कौन से दिन करें, यहां जानें अपने सभी सवालों के जवाब

शारदीय नवरात्रि का आरंभ होने जा रहा है। नौ दिन तक चलने वाले इस महापर्व में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। नवरात्रि का पहला दिन बेहद खास माना जाता है, क्योंकि इस दिन घटस्थापना करने का विधान है।

मेरो बांके बिहारी अनमोल रसिया (Mero Banke Bihari Anmol Rasiya)

मेरो बांके बिहारी अनमोल रसिया,
मेरो कुंज बिहारी अनमोल रसिया,

मैया के पावन चरणों में (Maiya Ke Pawan Charno Mein)

मैया के पावन चरणों में,
तू सर झुका के देख ले,

इस दिन पड़ेगी साल की आखिरी शिवरात्रि

हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि का विशेष महत्व है। यह पर्व भगवान शिव को समर्पित है और हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। श्रद्धालु इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं।