नवीनतम लेख

राम कहने से तर जाएगा (Ram Kahne Se Tar Jayega Par Bhav Se Utar Jayega)

राम कहने से तर जाएगा,

पार भव से उतर जायेगा।


उस गली होगी चर्चा तेरी,

जिस गली से गुजर जायेगा।

॥ राम कहने से तर जाएगा...॥


बड़ी मुश्किल से नर तन मिला,

कल ना जाने किधर जाएगा।

॥ राम कहने से तर जाएगा...॥


अपना दामन तो फैला ज़रा,

कोई दाता भर जाएगा।

॥ राम कहने से तर जाएगा...॥


सब कहेंगे कहानी तेरी,

जब इधर से उधर जाएगा।

॥ राम कहने से तर जाएगा...॥


याद आएगी चेतन तेरी,

काम ऐसा जो कर जाएगा।

॥ राम कहने से तर जाएगा...॥


राम कहने से तर जाएगा,

पार भव से उत्तर जायेगा।

श्री गंगा चालीसा (Shri Ganga Chalisa)

जय जय जय जग पावनी, जयति देवसरि गंग ।
जय शिव जटा निवासिनी, अनुपम तुंग तरंग ॥

गणेश जी की पूजा विधि

हिंदू धर्म में गणेश जी को सबसे पहले पूजने की परंपरा है। ऐसे में पूरे देश में गणेश चतुर्थी का पर्व में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।

मन लेके आया माता रानी के भवन में (Man Leke Aaya Mata Rani Ke Bhawan Mein)

मन लेके आया,
माता रानी के भवन में
बड़ा सुख पाया

मुझे राधे-राधे कहना सिखादे (Mujhe Radhe Radhe Kahana Shikhade)

मुझे राधे राधे कहना सिखा दे
कन्हैयाँ तेरा क्या बिगड़े,