नवीनतम लेख

शेरावाली का सच्चा दरबार है (Sherawali Ka Sacha Darbar Hai)

शेरावाली का सच्चा दरबार है,

यहाँ पे भरते भक्तो के भंडार है,

सच्चा दरबार है, भरते भंडार है,

शेरावाली का सच्चा दरबार हैं,

यहाँ पे भरते भक्तो के भंडार है ॥


पर्वत पे एक गुफा के अंदर,

मैया का है प्यारा मंदिर,

मैया का है प्यारा मंदिर,

सिंह सवारी कर के बैठी,

लगती मैया कितनी सुन्दर,

लगती मैया कितनी सुन्दर,

दर्शन करने को आता संसार है,

यहाँ पे भरते भक्तो के भंडार है,

शेरावाली का सच्चा दरबार हैं,

यहाँ पे भरते भक्तो के भंडार है ॥


तीन लोक की है महारानी,

ये जगदम्बा ये ही भवानी,

ये जगदम्बा ये ही भवानी,

बिगड़ी बनाने वाली माँ है,

बड़ी दयालु बड़ी है दानी,

मनचाहा सबको देती उपहार है,

यहाँ पे भरते भक्तो के भंडार है,

शेरावाली का सच्चा दरबार हैं,

यहाँ पे भरते भक्तो के भंडार है ॥


मैया के दर पे जो आए,

चरणों में जो शीश झुकाए,

चरणों में जो शीश झुकाए,

जय माता दी बोल बोल के,

‘सोनू’ जो जयकारे लगाए,

‘सोनू’ जो जयकारे लगाए,

उनका तो हो जाता बेड़ा पार है,

यहाँ पे भरते भक्तो के भंडार है,

शेरावाली का सच्चा दरबार हैं,

यहाँ पे भरते भक्तो के भंडार है ॥


शेरावाली का सच्चा दरबार है,

यहाँ पे भरते भक्तो के भंडार है,

सच्चा दरबार है, भरते भंडार है,

शेरावाली का सच्चा दरबार हैं,

यहाँ पे भरते भक्तो के भंडार है ॥

Hamare Do Hi Rishtedar (हमारे दो ही रिश्तेदार)

हमारे दो ही रिश्तेदार,
एक हमारी राधा रानी,

उत्पन्ना एकादशी का चालीसा

उत्पन्ना एकादशी सनातन धर्म में एक महत्वपूर्ण तिथि है, जो भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित है। वैसे तो हर माह में दो एकादशी आती है, लेकिन उत्पन्ना एकादशी का महत्व इसलिए बढ़ जाता है क्योंकि इस दिन मां एकादशी का जन्म हुआ था।

जन मानस में गुंज रहा है, जय श्री राम (Jan Manas Mein Goonj Raha Hai Jai Shri Ram)

जन मानस में गूंज रहा है,
जय श्री राम जय श्री राम,

तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार(Tera Ramji Karenge Bera Paar)

राम नाम सोहि जानिये,
जो रमता सकल जहान

यह भी जाने