नवीनतम लेख

श्री राम प्यारे अंजनी दुलारे (Shree Ram Pyare Anjani Dulare)

श्री राम प्यारे अंजनी दुलारे,

सबके सहारे जय महावीरा,

श्री राम के सब काज सवारे,

श्री राम के सब काज सवारे,

सबके सहारे जय महावीरा,

श्री राम प्यारें अंजनी दुलारे,

सबके सहारे जय महावीरा ॥


लंका पहुंचे सिया सुधि लाये,

सोने की लंका पल में जलाये,

चूड़ामणि जब राम को दिनी,

प्रभु ह्रदय से तुमको लगाए,

भक्तो को लगते हो तुम तो प्यारे,

भक्तो को लगते हो तुम तो प्यारे,

सबके सहारे जय महावीरा,

श्री राम प्यारें अंजनी दुलारे,

सबके सहारे जय महावीरा ॥


राम की भक्ति राम की पूजा,

राम बिना कोई काज ना दूजा,

तन सिंदूरी रंग रंग डाला,

भक्ति में कारज ये कर डाला,

राम राम बस राम पुकारे,

राम राम बस राम पुकारे,

सबके सहारे जय महावीरा,

श्री राम प्यारें अंजनी दुलारे,

सबके सहारे जय महावीरा ॥


राम सिया को ह्रदय में धारे,

चरण प्रभु के आप पखारे,

अजर अमर हो तुम महावीरा,

हर युग में तुम पार उतारे,

राम के नाम को सदा उचारे,

प्रभु के नाम को सदा उचारे,

सबके सहारे जय महावीरा,

श्री राम प्यारें अंजनी दुलारे,

सबके सहारे जय महावीरा ॥


श्री राम प्यारे अंजनी दुलारे,

सबके सहारे जय महावीरा,

श्री राम के सब काज सवारे,

श्री राम के सब काज सवारे,

सबके सहारे जय महावीरा,

श्री राम प्यारें अंजनी दुलारे,

सबके सहारे जय महावीरा ॥

सौभाग्य सुंदरी तीज 2024

सौभाग्य सुंदरी तीज उत्तर भारत में विवाहित महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्यौहार है, जो पारंपरिक हिंदू कैलेंडर के मार्गशीर्ष महीने के कृष्ण पक्ष के तृतीया को मनाया जाता है।

शिव ताण्डव स्तोत्रम् (Shiv Tandav Stotram)

जटाटवीगलज्जल प्रवाहपावितस्थले
गलेऽवलम्ब्य लम्बितां भुजङ्गतुङ्गमालिकाम्।

ठुमक-ठुमक कर चाल भवानी (Thumak Thumak Kar Chal Bhawani)

सिंह चढी देवी मिले,
गरूड़ चढे भगवान ।

दादी चरणों में तेरे पड़ी, मैया (Dadi Charno Mein Tere Padi Maiya)

दादी चरणों में तेरे पड़ी,
मैया तुझको निहारूं खड़ी,