नवीनतम लेख

श्री राम प्यारे अंजनी दुलारे (Shree Ram Pyare Anjani Dulare)

श्री राम प्यारे अंजनी दुलारे,

सबके सहारे जय महावीरा,

श्री राम के सब काज सवारे,

श्री राम के सब काज सवारे,

सबके सहारे जय महावीरा,

श्री राम प्यारें अंजनी दुलारे,

सबके सहारे जय महावीरा ॥


लंका पहुंचे सिया सुधि लाये,

सोने की लंका पल में जलाये,

चूड़ामणि जब राम को दिनी,

प्रभु ह्रदय से तुमको लगाए,

भक्तो को लगते हो तुम तो प्यारे,

भक्तो को लगते हो तुम तो प्यारे,

सबके सहारे जय महावीरा,

श्री राम प्यारें अंजनी दुलारे,

सबके सहारे जय महावीरा ॥


राम की भक्ति राम की पूजा,

राम बिना कोई काज ना दूजा,

तन सिंदूरी रंग रंग डाला,

भक्ति में कारज ये कर डाला,

राम राम बस राम पुकारे,

राम राम बस राम पुकारे,

सबके सहारे जय महावीरा,

श्री राम प्यारें अंजनी दुलारे,

सबके सहारे जय महावीरा ॥


राम सिया को ह्रदय में धारे,

चरण प्रभु के आप पखारे,

अजर अमर हो तुम महावीरा,

हर युग में तुम पार उतारे,

राम के नाम को सदा उचारे,

प्रभु के नाम को सदा उचारे,

सबके सहारे जय महावीरा,

श्री राम प्यारें अंजनी दुलारे,

सबके सहारे जय महावीरा ॥


श्री राम प्यारे अंजनी दुलारे,

सबके सहारे जय महावीरा,

श्री राम के सब काज सवारे,

श्री राम के सब काज सवारे,

सबके सहारे जय महावीरा,

श्री राम प्यारें अंजनी दुलारे,

सबके सहारे जय महावीरा ॥

जब निर्वस्त्र होकर नहा रहीं गोपियों को नटखट कन्हैया ने पढ़ाया मर्यादा का पाठ

भगवान विष्णु ने रामावतार लेकर जगत को मर्यादा सिखाई और वे मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए। वहीं कृष्णावतार में भगवान ने ज्यादातर मौकों पर मर्यादा के विरुद्ध जाकर अपने अधिकारों की रक्षा और सच को सच कहने साहस हम सभी को दिखाया।

साथी हारे का तू, मुझको भी श्याम जीता दे(Sathi Hare Ka Tu Mujhko Bhi Shyam Jeeta De)

साथी हारे का तू,
मुझको भी श्याम जीता दे,

बिल्वाष्टकम् (Bilvashtakam)

त्रिदलं त्रिगुणाकारं त्रिनेत्रं च त्रियायुधं, त्रिजन्मपापसंहारं एकबिल्वं शिवार्पणम् ॥1॥

तुम आशा विश्वास हमारे, रामा - भजन (Tum Asha Vishwas Hamare Bhajan)

नाम ना जाने, धाम ना जाने
जाने ना सेवा पूजा