नवीनतम लेख

सिया जी से पूछ रहे अंजनी के लाला: भजन (Siya Ji Se Puch Rahe Anjani Ke Lala)

सिया जी से पूछ रहे अंजनी के लाला,

मांग में सिंदूर मैया किस लिए डाला,

सिया जी से पूछ रहें अंजनी के लाला ॥


हनुमत की वाणी सुन सिया मुस्कुराई,

पीछा छुड़ाने की युक्ति बनायी,

खुश होंगे मेरे स्वामी इसलिए डाला,

सिया जी से पूछ रहें अंजनी के लाला,

मांग मे सिंदूर मैया किस लिए डाला ॥


हनुमत ने सोचा मैं भी राम को रिझाउंगा,

मैया ने लगाया मैं ज्यादा लगाऊंगा,

ऐसा कहके हनुमान ने पूरा तन रंग डाला,

सिया जी से पूछ रहें अंजनी के लाला,

मांग मे सिंदूर मैया किस लिए डाला ॥


मैया ने बताया वही रास्ता अपनाऊंगा,

राम जी के चरणों का दास बन जाऊंगा,

राम जी के नाम की जपूंगा मैं तो माला,

सिया जी से पूछ रहें अंजनी के लाला,

मांग मे सिंदूर मैया किस लिए डाला ॥


जब दरबार में बैठे श्री राम जी,

चरणों में शीश झुकाएं हनुमान जी,

अजर अमर तुम अंजनी के लाला,

ऐसा वरदान सीता माता ने दे डाला,

सिया जी से पूछ रहें अंजनी के लाला,

मांग मे सिंदूर मैया किस लिए डाला ॥


सिया जी से पूछ रहे अंजनी के लाला,

मांग में सिंदूर मैया किस लिए डाला,

सिया जी से पूछ रहें अंजनी के लाला ॥


मासिक कृष्ण जन्माष्टमी व्रत कथा

माघ मास की कृष्ण जन्माष्टमी, जो कि हिंदू कैलेंडर के अनुसार माघ माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। यह इस साल 2025 में 21 जनवरी को पड़ रही है।

दीनानाथ मेरी बात, छानी कोणी तेरे से (Dinanath Meri Baat Chani Koni Tere Se)

दीनानाथ मेरी बात, छानी कोणी तेरे से
दीनानाथ मेरी बात, छानी कोणी तेरे से

वृश्चिक संक्रांति का महत्व

वृश्चिक संक्रांति पौराणिक कथाओं के अनुसार एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योंहार है। यह हिंदू संस्कृति में सौर दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन भगवान सूर्य जी की पूजा के लिए विशेष माना होता है। वृश्चिक संक्रांति के समय सूर्य उपासना के साथ ही मंगल ग्रह शांति एवं पूजा करने से मंगल ग्रह की कृपा होती है।

बाँस की बाँसुरिया पे घणो इतरावे (Baans Ki Basuriya Pe Ghano Itrave)

बाँस की बाँसुरिया पे घणो इतरावे,
कोई सोना की जो होती,