नवीनतम लेख

सिया जी से पूछ रहे अंजनी के लाला: भजन (Siya Ji Se Puch Rahe Anjani Ke Lala)

सिया जी से पूछ रहे अंजनी के लाला,

मांग में सिंदूर मैया किस लिए डाला,

सिया जी से पूछ रहें अंजनी के लाला ॥


हनुमत की वाणी सुन सिया मुस्कुराई,

पीछा छुड़ाने की युक्ति बनायी,

खुश होंगे मेरे स्वामी इसलिए डाला,

सिया जी से पूछ रहें अंजनी के लाला,

मांग मे सिंदूर मैया किस लिए डाला ॥


हनुमत ने सोचा मैं भी राम को रिझाउंगा,

मैया ने लगाया मैं ज्यादा लगाऊंगा,

ऐसा कहके हनुमान ने पूरा तन रंग डाला,

सिया जी से पूछ रहें अंजनी के लाला,

मांग मे सिंदूर मैया किस लिए डाला ॥


मैया ने बताया वही रास्ता अपनाऊंगा,

राम जी के चरणों का दास बन जाऊंगा,

राम जी के नाम की जपूंगा मैं तो माला,

सिया जी से पूछ रहें अंजनी के लाला,

मांग मे सिंदूर मैया किस लिए डाला ॥


जब दरबार में बैठे श्री राम जी,

चरणों में शीश झुकाएं हनुमान जी,

अजर अमर तुम अंजनी के लाला,

ऐसा वरदान सीता माता ने दे डाला,

सिया जी से पूछ रहें अंजनी के लाला,

मांग मे सिंदूर मैया किस लिए डाला ॥


सिया जी से पूछ रहे अंजनी के लाला,

मांग में सिंदूर मैया किस लिए डाला,

सिया जी से पूछ रहें अंजनी के लाला ॥


राम दशरथ के घर जन्मे (Ram Dashrath Ke Ghar Janme)

राम दशरथ के घर जन्मे,
घराना हो तो ऐसा हो,

सवारी महाकाल की आई(Sawari Mahakal Ki Aayi)

आओ प्यारे भक्तों,
भोले बाबा को मनाएं हम,

बसाले मन मंदिर में राम (Basale Maan Mandir Me Ram)

बसाले मन मंदिर में राम,
बनेंगे बिगड़े तेरे काम,

भगवान श्रीकृष्ण की पूजा विधि

श्रीकृष्ण पूजन हिन्दू धर्म की एक महत्वपूर्ण परंपरा है, जिसमें भक्ति और पवित्रता का संगम होता है। इसे विशेषकर जन्माष्टमी या किसी शुभ अवसर पर किया जाता है।