नवीनतम लेख

तेरे दर पे ओ मेरी मईया(Tere Dar Pe O Meri Maiya)

तेरे दर पे ओ मेरी मईया,

तेरे दीवाने आए हैं,

भर दे झोली मईया भोली,

बिगड़ी बनाने आए हैं,

तेरे दर पे ओ मेरी मैया,

तेरे दीवाने आए हैं ॥


हो जाए करम उसपे जपे,

जो तेरी माला,

तू चाहे तो खुल जाए,

तकदीर का ताला,

माँ की ज्योति से,

नूर मिलता है,

चैन मिलता है,

सुरूर मिलता है,

जो भी आता है,

मईया जी तेरे दर पे,

कुछ ना कुछ तो,

जरूर मिलता है,

अपने भक्तों से,

तू तो प्यार करें,

बेटा रूठे ना,

इतनी दुलार करें,

ममता तेरे आंचल का माँ,

हम तो पाने आए हैं,

तेरे दर पें ओं मेरी मईया,

तेरे दीवाने आए हैं ॥


तेरे दर पे माँ भिखारी भी,

धनवान हो जाए,

निर्बल भी शक्ति पाके,

तो बलवान हो जाए,

माँ गिरते को,

तुमने थाम लिया,

बेसहारों को भी सहारा दिया,

उसके किस्मत सवर गई,

जिसने सच्चे दिल से मईया जी,

तेरा नाम लिया,

अर्जी सुन ले तू,

बेटे की मैया,

पार लगा दे तू,

जीवन की नैया,

हाले दिल अपना ओ मईया,

तुझको सुनाने आए है,

भर दे झोली मईया भोली,

बिगड़ी बनाने आए हैं,

तेरे दर पें ओं मेरी मईया,

तेरे दीवाने आए हैं ॥


तेरे दर पे ओ मेरी मईया,

तेरे दीवाने आए हैं,

भर दे झोली मईया भोली,

बिगड़ी बनाने आए हैं,

तेरे दर पे ओ मेरी मैया,

तेरे दीवाने आए हैं ॥

दादी के दरबार की, महिमा अपरम्पार (Dadi Ke Darbar Ki Mahima Aprampaar)

दादी के दरबार की,
महिमा अपरम्पार,

छठ पूजा: पटना के घाट पर (Patna Ke Ghat Par Chhath)

पटना के घाट पर,
हमहु अरगिया देब,

करवा चौथ व्रत कथा

सुहागिन महिलाओं और अविवाहित लड़कियों के लिए करवा चौथ का व्रत बहुत महत्वपूर्ण है। यह व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है।

संकट हरलो मंगल करदो, प्यारे शिव गौरा के लाल(Sankat Harlo Mangal Kardo Pyare Shiv Gaura Ke Lal)

संकट हरलो मंगल करदो,
प्यारे शिव गौरा के लाल,

यह भी जाने