नवीनतम लेख

राम सिया आने वाले है: भजन (Ram Siya Aane Wale Hain)

सारी दुनिया में अब लोगो के दुःख कटने वाले हैं,

राम सिया आने वाले है अवध में आने वाले है,

राम सिया आने वाले है अवध में आने वाले है ॥


दशरथ के घर जन्म लिया नाम रखा था राम,

दुनिया को है मोक्ष दिया यही था उनका काम,

गली गली और गांव गांव को ख़ूब सजाने वाले है,

राम सिया आने वाले है अवध में आने वाले है ॥


बलियो में बल रखने वाले परम भक्त हनुमान,

राम नाम की रटन लगाना यही है इनका काम,

अंजनी पुत्र हनुमत देखो आये जीत दिलाने है,

राम सिया आने वाले है अवध में आने वाले है ॥


घर घर भगवा लहराएगा सबको हुआ है मान,

धर्म सनातन लाना है किया था ये ऐलान,

मोदी और योगी भी बन गये,

पवन और अंकित भी बन गये देखो राम दीवाने है,

राम सिया आने वाले है अवध में आने वाले है ॥


राम सिया आने वाले है अयोध्या आने वाले है,

मेरे प्रभु आने वाले है सियावर आने वाले है ॥


राम सिया आने वाले है अवध में आने वाले है,

राम सिया आने वाले है अवध में आने वाले है ॥

परीक्षा सफलता पूजा विधि

हिंदू संस्कृति में मनुष्य के जीवन के अलग अलग पड़ावों को संस्कारों के साथ पवित्र बनाया जाता है। इन्हीं में से एक महत्वपूर्ण संस्कार है विद्यारंभ संस्कार । यह संस्कार बच्चों के जीवन में शिक्षा की शुरुआत का प्रतीक है।

केलवा के पात पर(Kelwa Ke Paat Par)

केलवा के पात पर उगेलन सुरुज मल झांके ऊंके
केलवा के पात पर उगेलन सुरुज मल झांके ऊंके

जेल में प्रकटे कृष्ण कन्हैया (Jail Main Prakate Krishn Kanhaiya)

जेल में प्रकटे कृष्ण कन्हैया,
सबको बहुत बधाई है,