नवीनतम लेख

राम सिया आने वाले है: भजन (Ram Siya Aane Wale Hain)

सारी दुनिया में अब लोगो के दुःख कटने वाले हैं,

राम सिया आने वाले है अवध में आने वाले है,

राम सिया आने वाले है अवध में आने वाले है ॥


दशरथ के घर जन्म लिया नाम रखा था राम,

दुनिया को है मोक्ष दिया यही था उनका काम,

गली गली और गांव गांव को ख़ूब सजाने वाले है,

राम सिया आने वाले है अवध में आने वाले है ॥


बलियो में बल रखने वाले परम भक्त हनुमान,

राम नाम की रटन लगाना यही है इनका काम,

अंजनी पुत्र हनुमत देखो आये जीत दिलाने है,

राम सिया आने वाले है अवध में आने वाले है ॥


घर घर भगवा लहराएगा सबको हुआ है मान,

धर्म सनातन लाना है किया था ये ऐलान,

मोदी और योगी भी बन गये,

पवन और अंकित भी बन गये देखो राम दीवाने है,

राम सिया आने वाले है अवध में आने वाले है ॥


राम सिया आने वाले है अयोध्या आने वाले है,

मेरे प्रभु आने वाले है सियावर आने वाले है ॥


राम सिया आने वाले है अवध में आने वाले है,

राम सिया आने वाले है अवध में आने वाले है ॥

शंकर चौड़ा रे (Shankar Chaura Re)

शंकर चौड़ा रे, महामाई कर रही सोलह रे।
सिंगार माई कर रही, सोलह रे

माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी(Maa Murade Puri Karde Main Halwa Batungi)

माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी।
ज्योत जगा के, सर को झुका के,

चैत्र में चंद्र दर्शन के मुहूर्त

हिंदू धर्म में चंद्रमा को देवता समान माना जाता है और उनकी पूजा करने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है। चंद्र दर्शन का विशेष महत्व अमावस्या के बाद पहली बार चंद्रमा के दर्शन करने से जुड़ा हुआ है।

ज्येष्ठ गौरी आह्वान 2024: गणेश जी के आगमन के तीन दिन बाद इस रूप में धरती पर अवतरित होती हैं मां पार्वती

देश भर में गणपति बप्पा का आगमन हो चुका है और हर तरफ गणेशोत्सव की धूम मची हुई है।