आज अष्टमी की पूजा करवाउंगी: भजन (Aaj Ashtami Ki Pooja Karwaongi)

आज अष्टमी की पूजा करवाउंगी,

ज्योत मैया जी की पावन जगाउंगी।

हे मैया हे मैया,

सदा हो तेरी जय मैया,

मन की मुरादे मैं पाऊँगी,

आज अष्टमी की पूजा करवाऊँगी,

ज्योत मैया जी की पावन जगाउंगी ॥


छोटी छोटी कंजको को,

घर अपने बुलाऊंगी,

चरण धुलाऊं, तिलक लगाऊं,

चुनरी लाल उढ़ाऊंगी,

हे मैया हे मैया,

पार लगा मेरी नैया,

महिमा सदा मै तेरी गाऊँगी,

आज अष्टमी की पूजा करवाऊँगी,

ज्योत मैया जी की पावन जगाउंगी ॥


अष्टमी का दिन तो होता है,

मुरादे पाने का,

खोल के रखती द्वारा मैया,

ममता भरे खजाने का,

हे मैया हे मैया,

मै भी टलुंगी ना मैया,

झोली अपनी मैं भरवाउंगी,

आज अष्टमी की पूजा करवाऊँगी,

ज्योत मैया जी की पावन जगाउंगी ॥


अष्ट भुजाओ वाली माता,

अष्ट सिद्धियो का वर दे,

सत्य डगर पे चलने को,

जीवन मेरा सुन्दर कर दे,

हे मैया हे मैया,

पार लगा मेरी नैया,

महिमा सदा मै तेरी गाऊँगी,

आज अष्टमी की पूजा करवाऊँगी,

ज्योत मैया जी की पावन जगाउंगी ॥


वो है किस्मत वाले जिनको,

प्यार तेरा मिल जाता है,

उसका हो कल्याण तेरे,

मन को जो भा जाता है,

हे मैया हे मैया,

मेरी खबर भी ले मैया,

तेरा उपकार ना भुलाउंगी,

आज अष्टमी की पूजा करवाऊँगी,

ज्योत मैया जी की पावन जगाउंगी ॥


आज अष्टमी की पूजा करवाउंगी,

ज्योत मैया जी की पावन जगाउंगी।

हे मैया हे मैया,

सदा हो तेरी जय मैया,

मन की मुरादे मैं पाऊँगी,

आज अष्टमी की पूजा करवाऊँगी,

ज्योत मैया जी की पावन जगाउंगी ॥

........................................................................................................
षटतिला एकादशी व्रत कथा

सनातन धर्म में एकादशी तिथि भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है। पंचांग के अनुसार, माघ महीने की एकादशी तिथि को ही षटतिला एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु के संग मां लक्ष्मी की पूजा-व्रत करने से का विधान है।

चैत्र के साथ कार्तिक मास में भी मनाया जाता है हनुमान जन्मोत्सव, जानिए क्या है हनुमान के दो जन्मोत्सव मनाने का रहस्य

बल, बुद्धि और विद्या के देव माने जानें वाले हनुमान जी की जयंती भारतीय संस्कृति में महत्वपूर्ण जगह रखती है। यह पर्व उन भक्तों के लिए विशेष होता है जो जीवन में भक्ति, शक्ति और साहस को महत्व देते हैं।

करवा चौथ तिथि: पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व

हर साल अपने सुहाग की सलामती के लिए महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं। ये व्रत निर्जला रखा जाता है, जिसकी शुरुआत सुबह सरगी खाकर की जाती है।

होलाष्टक में करें इन देवी-देवताओं की पूजा

होलाष्टक का समय फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से पूर्णिमा (होलिका दहन) तक रहता है। यह अवधि अशुभ मानी जाती है, इसलिए विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन जैसे शुभ कार्य नहीं किए जाते।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने