भर दों झोली मेरी गणराजा (Bhar Do Jholi Meri Ganraja)

भर दो झोली मेरी गणराजा,

लौटकर मैं ना जाऊंगा खाली,

मैया गोरी के लाला गजानन,

तुमको सुमिरे भगत यह तुम्हारा,

जब तलक तू बना देना बिगड़ी,

दर से तेरे ना जाए सवाली।

भर दों झोली मेरी गणराजा,

लौटकर मै ना जाऊंगा खाली,

भर दो झोली गणेशा,

भर दो झोली गणराजा,

भर दो झोली हम सब की,

भर दों झोली मेरी गणराजा,

लौटकर मै ना जाऊंगा खाली ॥


सारी दुनिया से आया हूं हारा,

है गणेशा अब तू है सहारा,

जाने क्या भूल मुझसे हुई है,

देवा तूने मुझे है बिसारा,

आया हूं छोटी सी आस को लेकर,

शरण बिठाले तू तो आसरा देके,

करदे रहम बाबा मुझपे भी जरासी,

करदे करदे रहम गणराजा,

तेरी महिमा सभी से निराली,

भर दों झोली मेरी गणराजा,

लौटकर मै ना जाऊंगा खाली ॥


जानता है ना तू क्या है दिल में मेरे,

बिन सुने गिन रहा है ना तू धड़कने,

आह निकली है तो चांद तक जाएगी,

तेरे तारों से मेरी दुआ आएगी,

कल नहीं आई तो फिर कभी आएगी,

जब तलक तू सुनेगा ना दिल की,

दर से तेरे ना जाए सवाली,

भर दों झोली मेरी गणराजा,

लौटकर मै ना जाऊंगा खाली ॥


अब तो सुन ले मेरी हो गणराजा,

आ लगा ले तू मुझको भी दिल से,

जब तलक तू मिला दे ना बिछड़ी,

दर से तेरे न जाए सवाली,

भर दों झोली मेरी गणराजा,

लौटकर मै ना जाऊंगा खाली ॥


भर दो झोली मेरी गणराजा,

लौटकर मैं ना जाऊंगा खाली,

मैया गोरी के लाला गजानन,

तुमको सुमिरे भगत यह तुम्हारा,

जब तलक तू बना देना बिगड़ी,

दर से तेरे ना जाए सवाली।

भर दों झोली मेरी गणराजा,

लौटकर मै ना जाऊंगा खाली,

भर दो झोली गणेशा,

भर दो झोली गणराजा,

भर दो झोली हम सब की,

भर दों झोली मेरी गणराजा,

लौटकर मै ना जाऊंगा खाली ॥

........................................................................................................
महाशिवरात्रि व्रत विधि

महाशिवरात्रि हिंदू धर्म के सबसे प्रमुख त्योहारों मे एक है। यह पर्व भगवान शिव की आराधना को समर्पित होता है और फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है।

मैं तो झूम झूम नाचू रे आज, आज मैया घर आयी है (Main To Jhoom Jhoom Nachu Re Aaj Maiya Ghar Aayi Hai)

मैं तो झूम झूम नाचूं रे आज,
आज मैया घर आयी है,

हरि हरि हरि सुमिरन करो (Hari Hari Hari Sumiran Karo)

हरि हरि, हरि हरि, सुमिरन करो,
हरि चरणारविन्द उर धरो

धन्वंतरि की पूजा कैसे करें?

हिंदू धर्म में तुलसी को बेहद पुजनीय माना जाता है। तुलसी को विष्णुप्रिया और हरिप्रिया भी कहा जाता है। इतना ही नहीं, तुलसी को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने