भर पिचकारी मारी है फाग मचायो श्याम (Bhar Pichkari Mari Hai Fag Machayo Shyam)

अरा रा रा रा रा रा रा ….

अरा रा रा रा भर पिचकारी मारी है फाग मचायो श्याम,

अरा रा रा रा भर पिचकारी मारी है फाग मचायो श्या,

फाग मचायो श्याम सखी री फाग मचायो श्याम,

फाग मचायो श्याम सखी री फाग मचायो श्याम,

अरा रा रा रा भर पिचकारी मारी है फाग मचायो श्याम ॥


बरसाने की गली रंगीली ,

लठ लायी सखी छेल छबिली,

संग ठाडी संग ठाडी संग ठाडी,

भानु दुलारी है,

फाग मचायो श्याम,

अरा रा रा रा भर पिचकारी मारी है फाग मचायो श्याम,

फाग मचायो श्याम सखी री फाग मचायो श्याम,

अरा रा रा रा भर पिचकारी मारी है फाग मचायो श्याम ॥



कान्हा संग ग्वालो की टोली ,

अबीर गुलाल से भरके झोली,

ओ रंग कीनी रंग कीनी रंग कीनी,

सब ब्रज नारी है,

फाग मचायो श्याम,

अरा रा रा रा भर पिचकारी मारी है फाग मचायो श्याम,

फाग मचायो श्याम सखी री फाग मचायो श्याम,

अरा रा रा रा भर पिचकारी मारी है फाग मचायो श्याम ॥


भीगे लेहंगा चूनर साड़ी ,

मिल सखियन ने ले लठ मारी,

ओ ढ़ाल ग्वालो ने ढ़ाल ग्वालो ने ढ़ाल ग्वालो ने,

सिर पे धारी है,

फाग मचायो श्याम,

अरा रा रा रा भर पिचकारी मारी है फाग मचायो श्याम,

फाग मचायो श्याम सखी री फाग मचायो श्याम,

अरा रा रा रा भर पिचकारी मारी है फाग मचायो श्याम ॥


पागल दिवाने ग्वाले सारे ,

बरसाने की सखियन सो हारे,

वो पाली वो पाली वो पाली,

देवे गारी है,

फाग मचायो श्याम,

अरा रा रा रा भर पिचकारी मारी है फाग मचायो श्याम,

फाग मचायो श्याम सखी री फाग मचायो श्याम,

अरा रा रा रा भर पिचकारी मारी है फाग मचायो श्याम ॥


फाग मचायो श्याम सखी री फाग मचायो श्याम,

अरा रा रा रा भर पिचकारी मारी है फाग मचायो श्याम ॥

........................................................................................................
ठुमक चलत रामचंद्र, बाजत पैंजनियां (Thumak Chalat Ramchandra)

ठुमक चलत रामचंद्र,
ठुमक चलत रामचंद्र,

झोली भर लो भक्तो, दौलत बरसे भोले के दरबार (Jholi Bharlo Bhakto Daulat Barse Bhole Ke Darbar)

झोली भर लो भक्तो
दौलत बरसे भोले के दरबार,

हार गया हूँ जग से बाबा (Haar Gaya Hoon Jag Se Baba)

हार गया हूँ जग से बाबा,
मुझको गले लगा लो तुम,

कान छेदने के मुहूर्त

हिंदू धर्म में मानव जीवन में कुल 16 संस्कारों का बहुत अधिक महत्व है इन संस्कारों में नौवां संस्कार कर्णवेध या कान छेदने का संस्कार।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।