संसार के लोगों से आशा ना किया करना(Sansar Ke Logon Se Asha Na Kiya Karna)

संसार के लोगों से आशा ना किया करना,

जब कोई ना हो अपना,

श्री कृष्ण कहा करना ।

कृष्णा कृष्णा कृष्णा कृष्णा


जीवन के समुन्दर में,

तूफ़ान भी आतें हैं,

जो हरि को भजतें हैं,

हरि आप बचाते हैं ।

वो आप ही आएंगे,

बस याद किया करना,

जब साथ ना दे कोई,

श्री कृष्णा जपा करना ॥


यह सोच अरे बन्दे,

प्रभु तुझ से दूर नहीं,

कोई कष्ट हो भगतों को,

प्रभु को मंजूर नहीं ।

भगवान को आता है,

भगतों पे दया करना,

जब कोई ना हो अपना,

श्री कृष्णा कहा करना ॥


मत भूल अरे भैया,

यह देस बेगाना है,

दुनिया में आ कर के,

वापस तुझे जाना है ।

माया के बंधन से,

दिन रात बचा करना,

जब कोई ना हो अपना,

श्री कृष्ण कहा करना ॥


द्रोपदी ने पुकारा था,

प्रभु भी बेचैन हुए,

वो चीर बढ़ाने को,

खुद चीर में प्रगट हुए ।

वोही लाज बचाएंगे,

बस ध्यान किया करना,

जब कोई ना हो अपना,

श्री कृष्ण कहा करना ॥

........................................................................................................
1 से 7 अप्रैल 2025 व्रत/त्योहार

अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से अप्रैल साल का चौथा महीना होता है। अप्रैल का पहला हफ्ता विभिन्न त्योहारों और उत्सवों से भरा हुआ है। इस हफ्ते में कई महत्वपूर्ण त्योहार पड़ेंगे।

गणगौर व्रत 2025 कब है

गणगौर व्रत हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं और अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं।

गुड़ी पड़वा 2025 कब है

सनातन धर्म में गुड़ी पड़वा त्योहार का विशेष महत्व है। इस त्योहार को चैत्र के महीने में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है, और इस तिथि से चैत्र नवरात्र शुरू होता है। इसके साथ ही हिंदू नववर्ष की भी शुरुआत होती है।

श्री सरस्वती स्तोत्रम् (Shri Saraswati Stotram)

या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता,
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने