गोरी सुत गणराज पधारो (Gauri Sut Ganraj Padharo)

गौरी सूत गणराज पधारो,

आके सारे काज सवारों,

तुझको आना होगा,

तुझको आना होगा ॥


सारे देवो में पहले तुझको मनाये,

तू ही दयालु सारे विघ्न हटाये,

गिरजा के प्यारे बाबा शिव के दुलारे,

दुखड़ो से आके देवा हमको उबारो,

तुझको आना होगा,

तुझको आना होगा ॥


गोरी सुत गणराज पधारो,

आके सारे काज सवारों,

तुझको आना होगा,

तुझको आना होगा ॥


रिद्धि सिद्धि के दाता आप कहाए,

कृपा दिखाओ दाता गुण तेरे गए,

भक्तो की नैया अब है तेरे सहारे,

अटकी कश्ती को आके पार उतारो,

तुझको आना होगा,

तुझको आना होगा ॥


गोरी सूत गणराज पधारो,

आके सारे काज सवारों,

तुझको आना होगा,

तुझको आना होगा ॥


मलिया गिरी चंदन का टिका लगाऊं,

लड़वन का देवा तेरे भोग लगाऊं,

‘हर्ष’ दीवाना तेरी बाट निहारे,

मेरे भी अटके सारे काज सुधारो,

तुझको आना होगा,

तुझको आना होगा ॥


गौरी सूत गणराज पधारो,

आके सारे काज सवारों,

तुझको आना होगा,

तुझको आना होगा ॥


........................................................................................................
मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की - माँ संतोषी भजन (Main Toh Aarti Utaru Re Santoshi Mata Ki)

मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की ।
मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की ।

मोहे होरी में कर गयो तंग ये रसिया माने ना मेरी(Mohe Hori Mein Kar Giyo Tang Ye Rashiyan Mane Na Meri)

मोहे होरी में कर गयो तंग ये रसिया माने ना मेरी,
माने ना मेरी माने ना मेरी,

फागण को महीनो, लिख दीन्यो बाबा जी के नाम (Fagan Ko Mahino Likh Dino Baba Ji Ke Naam)

फागण को महीनो,
लिख दीन्यो बाबा जी के नाम,

था बिन दीनानाथ आंगली कुण पकड़सी जी(Tha Bin Dheenanath Aangli Kun Pakadsi Ji)

था बिन दीनानाथ,
आंगली कुण पकड़सी जी,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने