जय श्री राम राजा राम (Jai Shri Ram Raja Ram)

तेरे ही भरोसे हैं हम

तेरे ही सहारे

दुविधा की घड़ी में ये मन

तुझको ही पुकारे


तेरे ही बल से है बल हमारा

तू ही करेगा मंगल हमारा

मंत्रों से बढ़के तेरा नाम


जय श्री राम, जय श्री राम

जय श्री राम, राजा राम

जय श्री राम, जय श्री राम

जय श्री राम, राजा राम


जय श्री राम, जय श्री राम

जय श्री राम, राजा राम

जय श्री राम, जय श्री राम

जय श्री राम, राजा राम


ठथरराये धरा जो

धनुष लेके आता है तू

या रे ओ


जो असंभव को संभव करे

वो विधाता है तू

या रे ओ


सूर्यवंशी जन्म से ओ ओ

और राजा धर्म से ओ ओ

जो लड़े सारे दम से

वो तेज तुझमे भरा


वज्र चट्टी पे रोके ओ ओ

वो समुंदरों को सोखे ओ ओ

जो रहे तेरा होके

होके रहे जो तेरा


तेरे ही बल से है बल हमारा

विश्वास तुझपे अविचल हमारा

तुझसे भी बढ़के तेरा नाम


जय श्री राम, जय श्री राम

जय श्री राम, राजा राम

जय श्री राम, जय श्री राम

जय श्री राम, राजा राम


जय श्री राम, जय श्री राम

जय श्री राम, राजा राम

जय श्री राम, जय श्री राम

जय श्री राम, राजा राम

........................................................................................................
भोले तेरी माया अजब निराली है (Bhole Teri Maya Ajab Nirali Hai)

भोले तेरी माया अजब निराली है,
अजब निराली है,

श्यामा आन बसों वृन्दावन में - भजन (Shyama Aan Baso Vrindavan Me)

श्यामा आन बसों वृन्दावन में,
मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में ।

सालासर धाम निराला बोलो जय बालाजी (Salasar Dham Nirala Bolo Jay Balaji)

सालासर धाम निराला,
की बोलो जय बालाजी,

क्यों मनाते हैं गणेश जयंती

गणेश जयंती भगवान गणेश जी के प्राकट्य दिवस के रूप में मनाई जाती है। पंचांग के अनुसार यह पर्व हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर मनाया जाता है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।