मैं काशी हूँ (Main Kashi Hoon)

मेरे तट पर जागे कबीर,

मैं घाट भदैनी तुलसी की,

युग युग से हर सर्जक बेटे,

की माता हूँ मैं हुलसी सी वल्लभाचार्य तैलंग स्वामी रविदास हूँ रामानंद हूँ मैं,

मंगल है मेरा मरण-जनम,

सौ जन्मों का आनंद हूँ मैं,

कंकर कंकर मेरा शंकर,

मैं लहर-लहर अविनाशी हूँ,

मैं काशी हूँ मैं…मैं काशी हूँ ॥


बाँसुरिया हरिप्रसाद की रविशंकर सितार की जान हूँ मैं,

राजन साजन का अमर राग,

गिरिजा देवी की तान हूँ मैं,

शहनाई में बिस्मिल्ला खाँ नाटक में आगा खान हूँ मैं,

मुझ में रम कर जानोगे तुम,

कि पूरा हिंदुस्तान हूँ मैं,

जो मेरे घराने में सँवरे,

उन सात सुरों की प्यासी हूँ,

मैं काशी हूँ मैं…मैं काशी हूँ ॥


भारत के रत्न कहाते हैं मेरी मिट्टी के कुछ जाए,

हर चौराहे पर पद्मश्री और पद्म विभूषण पा जाए,

जिसको हो ज्ञान गुमान यहाँ लंका पर लंका लगवाए,

दुनिया जिनके पप्पू पर है,

पप्पू की अड़ी पर आ जाए,

दर्शन दर्शन सी गूढ़ गली में,

रांड सांड संन्यासी हूँ,

मैं काशी हूँ मैं…मैं काशी हूँ ॥


अक्षर की गरिमा मुझ से है,

हर सर्जन के अब-तब में हूँ,

मैं भारतेंदु मैं रामचंद्र,

विद्यानिवास मैं सब में हूँ,

जयशंकर का प्रसाद हूँ मैं,

उस पल भी थी मैं अब में हूँ,

मैं देवकीनन्दन प्रेमचंद,

बेढब होकर भी ढब में हूँ

मैं हर पागल दीवाने की क्षमता-प्रतिभा विश्वासी हूँ,

मैं काशी हूँ मैं…मैं काशी हूँ ॥


मैं महामना का गुरुकुल हूँ,

विद्या की जोत जगाती हूँ,

मैं लालबहादुर में बस कर,

भारत को विजय दिलाती हूँ,

जो राजा से लड़ जाए निडर राजर्षि उसे बनाती हूँ,

जण गण के मन की मॉंग समझ गुजराती गले लगाती हूँ,

मैं जम्बूद्वीप का वर्तमान,

जीने वाली इतिहासी हूँ,

मैं काशी हूँ मैं…मैं काशी हूँ ॥


कंकर कंकर मेरा शंकर,

मैं लहर-लहर अविनाशी हूँ,

मैं काशी हूँ मैं…मैं काशी हूँ ॥

........................................................................................................
शनि त्रयोदशी के उपाय

शनि देव 9 ग्रहों में सबसे धीमी चाल चलने वाले ग्रह हैं। इसी कारण शनि देव 1 राशि में साढ़े सात साल तक विराजमान रहते हैं। इसी वजह से ही राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चलती है।

चंदन है इस देश की माटी (Chandan Hai Is Desh Ki Mati)

चंदन है इस देश की माटी,
तपोभूमि हर ग्राम है ।

दीपावली पूजन विधि

भगवती महालक्ष्मी चल एवं अचल, दृश्य एवं अदृश्य सभी सम्पत्तियों, सिद्धियों एवं निधियों की अधिष्ठात्री साक्षात् नारायणी हैं।

विवाह पंचमी पर क्यों होती है केले की पूजा

विवाह पंचमी पर केले के पेड़ की पूजा का विशेष महत्व है। इस दिन अयोध्या और जनकपुर में विशेष उत्सव और शोभा यात्राएं निकाली जाती हैं।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने