शिवरात्रि की महिमा अपार (Shivratri Ki Mahima Apaar)

शिवरात्रि की महिमा अपार,

पूजा शिव की करो,

तीनो लोक ही जिसको पूजे,

सच्चे मन से मिलके सारे,

शिव का जाप करो,

शिव का जाप करो,

शिवरात्रि की महीमा अपार

पूजा शिव की करो ॥


शिव भक्ति से भाग्य का द्वारा,

पल में है खुल जाता,

जन्म जन्म के पाप है धुलते,

जो माँगो मिल जाता,

घट घट की शिव जाने रे,

मुख से कहो ना कहो,

तीनो लोक ही जिसको पूजे,

सच्चे मन से मिलके सारे,

शिव का जाप करो,

शिव का जाप करो,

शिवरात्रि की महीमा अपार

पूजा शिव की करो ॥


सुखदाता शिव संकट हरता,

शिव भोले भंडारी,

दीनदयाल वो करुणा सागर,

सुनते सदा हमारी,

शिव को बस वो ही पाएँगे,

शिव को ध्याएँगे जो,

तीनो लोक ही जिसको पूजे,

सच्चे मन से मिलके सारे,

शिव का जाप करो,

शिव का जाप करो,

शिवरात्रि की महीमा अपार

पूजा शिव की करो ॥


शिवरात्रि की महिमा अपार,

पूजा शिव की करो,

तीनो लोक ही जिसको पूजे,

सच्चे मन से मिलके सारे,

शिव का जाप करो,

शिव का जाप करो,

शिवरात्रि की महीमा अपार

पूजा शिव की करो ॥


........................................................................................................
माँ देख तेरा श्रृंगार, करे दिल नाचण का(Ma Dekh Tera Shringar Kare Dil Nachan Ka)

माँ देख तेरा श्रृंगार,
करे दिल नाचण का,

अथ कीलकम् (Ath Keelakam)

कीलकम् का पाठ देवी कवचम् और अर्गला स्तोत्रम् के बाद किया जाता है और इसके बाद वेदोक्तम रात्रि सूक्तम् का पाठ किया जाता है। कीलकम् एक महत्वपूर्ण स्तोत्र है जो चण्डी पाठ से पहले सुनाया जाता है।

माँ शारदे वंदना, हे शारदे माँ (Bhajan Maa Sharade Vandana)

हे शारदे माँ, हे शारदे माँ
अज्ञानता से हमें तार दे माँ ।

भाव सुमन लेकर मैं बैठा, गौरी सुत स्वीकार करो (Bhav Suman Lekar Main Baitha Gaurisut Swikar Karo)

भाव सुमन लेकर मैं बैठा,
गौरी सुत स्वीकार करो,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने