मेरे तो आधार हैं, भोलेनाथ के चरणारविन्द(Mere To Aadhar Hai Bholenath Ke Charnarvind)

मेरे तो आधार है,

भोलेनाथ के चरणारविन्द,

भोले के चरणारविन्द,

बाबा के चरणारविन्द,

मेरे तो आधार हैं,

भोलेनाथ के चरणारविन्द ॥


भोर भये गंगाजल लेकर,

बाबा तेरे मंदिर आऊं,

धुप दीप नैवैद्य चढ़ाकर,

भोले तेरा ही गुण गाऊं,

नैनो से निहारूं बाबा,

तेरे ही चरणारविन्द,

मेरे तो आधार हैं,

भोलेनाथ के चरणारविन्द ॥


इन प्यासे नैनो को बाबा,

दर्शन दो काशी के वासी,

मन का मेल मिटाकर मुझको,

अपना लो भोले अविनाशी,

मंजिल मुझे दिखाए बाबा,

तेरे ही चरणारविन्द,

मेरे तो आधार हैं,

भोलेनाथ के चरणारविन्द ॥


कावड़ियों का एक सहारा,

वैद्यनाथ सुखधाम तुम्हारा,

तन्मयता से चलते चलते,

बोल रहे बम बम का नारा,

विपदाओं से सदा उबारे,

तेरे ही चरणारविन्द,

मेरे तो आधार हैं,

भोलेनाथ के चरणारविन्द ॥


भूतनाथ भोले भंडारी,

जग प्रतिपालक भव भयहारी,

तेरी कृपा से भवसागर में,

चलती है ये नाव हमारी,

सभी दुखो से पार लगाते,

तेरे ही चरणारविन्द,

मेरे तो आधार हैं,

भोलेनाथ के चरणारविन्द ॥


मेरे तो आधार है,

भोलेनाथ के चरणारविन्द,

भोले के चरणारविन्द,

बाबा के चरणारविन्द,

मेरे तो आधार हैं,

भोलेनाथ के चरणारविन्द ॥


........................................................................................................
कथा कहिए भोले भण्डारी जी (Katha Kahiye Bhole Bhandari Ji)

पूछे प्यारी शैलकुमारी
कथा कहिए भोले भण्डारी जी ।

राम दशरथ के घर जन्मे (Ram Dashrath Ke Ghar Janme)

राम दशरथ के घर जन्मे,
घराना हो तो ऐसा हो,

महिमा भोलेनाथ की सुनाएंगे (Mahima Bholenath Ki Sunayenge)

जय जय नमामि शंकर,
गिरिजापति नमामि शंकर,

मुझे दास बनाकर रख लेना भोलेनाथ तुम अपने चरणों में: शिव भजन (Mujhe Daas Bana Ke Rakh Lena Bholenath Tum Apne Charno Mein)

मुझे दास बनाकर रख लेना भोलेनाथ तुम अपने चरणों में,
मुझे दास बनाकर रख लेना भोलेनाथ तुम अपने चरणों में,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने