वादा कर ले भोलेनाथ, छोड़ोगे ना हाथ (Wada Kar Le Bholenath Chodoge Na Hath)

वादा कर ले भोलेनाथ,

छोड़ोगे ना हाथ,

ये साँस चलेगी जब तक,

ये साँस चलेगी जब तक,

तू रहेगा मेरे साथ,

वादा कर लो भोलेनाथ,

छोड़ोगे ना हाथ ॥


इसी जनम की जानू बाबा,

आगे का किसने देखा,

तेरी किरपा रहे जो मुझ पर,

बदले जन्मों की रेखा,

ये जीवन सुधर गया तो,

ये जीवन सुधर गया तो,

करूँ अगले जनम की बात,

वादा कर लो भोलेनाथ,

छोड़ोगे ना हाथ ॥


तेरा साथ रहे तो बाबा,

भव से मैं तर जाऊंगा,

जनम मरण के इन फंदो से,

मुक्ति मैं पा जाऊंगा,

बस एक दफा तू धर दे,

बस एक दफा तू धर दे,

तेरी किरपा का हाथ,

वादा कर लो भोलेनाथ,

छोड़ोगे ना हाथ ॥


अंत समय सांसो के सुर में,

भोले गीत तुम्हारे हो,

‘हर्ष’ मेरी आंखों के आगे,

तुम ही मीत हमारे हो,

ये जीवन सफल बना दे,

ये जीवन सफल बना दे,

बस इतनी है फरियाद,

वादा कर लो भोलेनाथ,

छोड़ोगे ना हाथ ॥


वादा कर ले भोलेनाथ,

छोड़ोगे ना हाथ,

ये साँस चलेगी जब तक,

ये साँस चलेगी जब तक,

तू रहेगा मेरे साथ,

वादा कर लो भोलेनाथ,

छोड़ोगे ना हाथ ॥

........................................................................................................
जगदाती पहाड़ों वाली माँ, मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ (Jagdati Pahado Wali Maa Meri Bigdi Banane Aa Jao)

जगदाती पहाड़ों वाली माँ,
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ,

मुश्किल करे आसान जो, वो नाम तो हनुमान है (Mushkil Kare Aasan Jo Vo Naam To Hanuman Hai)

मुश्किल करे आसान जो,
वो नाम तो हनुमान है,

गुरुवार को किन मंत्रों का जाप करें?

सनातन धर्म में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को समर्पित है। इस दिन श्रद्धा से पूजा, व्रत और दान करने से जीवन की सभी समस्याएं समाप्त होती हैं।

परिश्रम करे कोई कितना भी लेकिन (Parishram Kare Koi Kitana Bhi Lekin)

परिश्रम करे कोई कितना भी लेकिन,
कृपा के बिना काम चलता नहीं है ।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने