नैनो मे तेरी ज्योति, सांसो में तेरा नाम(Naino Mein Teri Jyoti Sanso Mein Tera Naam)

नैनो में तेरी ज्योति,

सांसो में तेरा नाम ॥


दोहा – जय बजरंगी,

भक्तो के संगी,

जय हो वीर हनुमान,

तुमको ही पुजू,

तुमको ही ध्याऊँ,

तुम ही मेरे भगवान ॥


नैनो में तेरी ज्योति,

सांसो में तेरा नाम,

महाबली बजरंगी,

मन में है तेरा धाम,

नैनो मे तेरी ज्योति,

सांसो में तेरा नाम ॥


मेरे जीवन की माला में,

तेरे ही नाम के मोती,

भक्ति से तेरी ही हनुमत,

हर भोर मेरी है होती,

तेरी ही दिन रात साधना,

मेरा यही है काम,

नैनो मे तेरी ज्योति,

सांसो में तेरा नाम ॥


पाया है हनुमान तुम्हे,

स्वयं को मैंने खो कर,

झूठे लगे संसार के रिश्ते,

देखा तुम्हारा हो कर,

जोड़ लिया जब नाता तुमसे,

फिर जग से क्या काम,

नैनो मे तेरी ज्योति,

सांसो में तेरा नाम ॥


नैनो मे तेरी ज्योति,

सांसो में तेरा नाम,

महाबली बजरंगी,

मन में है तेरा धाम,

नैनो मे तेरी ज्योति,

सांसो में तेरा नाम ॥

........................................................................................................
जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली - भजन (Jai Ho Jai Ho Tumhari Ji Bajrangbali)

जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंग बली
लेके शिव रूप आना गजब हो गया

प्रदोष व्रत पर शिव की पूजा

प्रदोष व्रत भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा को समर्पित है। इस दिन व्रत और पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। साथ ही जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर होती हैं।

जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है (Jara Der Thehro Ram Tamanna Yahi Hai)

जरा देर ठहरो राम तमन्ना यही है
अभी हमने जी भर के देखा नहीं है ॥

लाभ पंचमी पूजा विधि और महत्व

दिवाली के पांचवें दिन मनाए जाने वाले त्योहार लाभ पंचमी का हिंदू धर्म अत्याधिक महत्व है। इस पर्व को गुजरात में विशेष तौर पर मनाया जाता है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने