राम नाम के दीवाने, पूजे जिनको दुनिया माने(Ram Naam Ke Deewane Puje Jinko Duniya Mane)

राम नाम के दीवाने,

पूजे जिनको दुनिया माने,

सबके संकट मोचन प्यारे हनुमान हैं,

ये हैं अंजनी के प्यारे,

बाबा लाल लंगोटे वाले,

तेरी महिमा तो सबसे महान है ॥


राम रंग में रंगे हैं बाला,

रघुवर के हैं प्यारे,

पग पग पल पल बाबा ने,

रघुवर के काज संवारे,

ना भक्त कोई मेरे बाला सा,

इनकी शक्ति दुनिया माने,

भक्ति दुनिया जाने,

राम नाम के दिवाने,

पूजे जिनको दुनिया माने,

सबके संकट मोचन प्यारे हनुमान हैं,

ये हैं अंजनी के प्यारे,

बाबा लाल लंगोटे वाले,

तेरी महिमा तो सबसे महान है ॥


मूर्छा में जब पड़े लखन थे,

सब की आस थी टूटी,

उठा के लेके पर्वत आये,

पर्वत पे थी बूटी,

बलशाली ना कोई बजरंग सा,

राम जो कह दे पल में बाबा,

उनकी बात को माने,

राम नाम के दिवाने,

पूजे जिनको दुनिया माने,

सबके संकट मोचन प्यारे हनुमान हैं,

ये हैं अंजनी के प्यारे,

बाबा लाल लंगोटे वाले,

तेरी महिमा तो सबसे महान है ॥


महादेव के रूद्र ग्यारवें,

बाबा तुम हो कहाए,

पवन देव से उड़ना सीखा,

विद्या सूर्य से पाए,

दानी ना ज्ञानी कोई बाबा सा,

भर देते भण्डारे बाबा,

नाम जो इनका माने,

राम नाम के दिवाने,

पूजे जिनको दुनिया माने,

सबके संकट मोचन प्यारे हनुमान हैं,

ये हैं अंजनी के प्यारे,

बाबा लाल लंगोटे वाले,

तेरी महिमा तो सबसे महान है ॥


राम नाम के दीवाने,

पूजे जिनको दुनिया माने,

सबके संकट मोचन प्यारे हनुमान हैं,

ये हैं अंजनी के प्यारे,

बाबा लाल लंगोटे वाले,

तेरी महिमा तो सबसे महान है ॥

........................................................................................................
मेरे सिर पर रख दो भोले(Mere Sar Par Rakh Do Bhole)

मेरे सिर पर रख दो भोले,
अपने ये दोनों हाथ,

क्यों मनाते हैं सकट चौथ

सकट चौथ व्रत करने से भगवान गणेश जी प्रसन्न होते हैं और सभी प्रकार के दुखों को हर लेते हैं। इस दिन माताएं अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और दीर्घायु की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। पूजा के दौरान व्रत कथा का पाठ करना बेहद आवश्यक माना गया है।

देवो में सबसे बड़े, मेरे महादेव हैं (Devo Me Sabse Bade Mere Mahadev Hai)

देवो में सबसे बड़े,
मेरे महादेव हैं,

दर्श अमावस्या के उपाय क्या हैं?

हिंदू धर्म में दर्श अमावस्या एक महत्वपूर्ण तिथि है, जो पितरों को समर्पित है। इस दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए विशेष पूजा-अर्चना, तर्पण और दान किया जाता है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।