राम तुम्हारा नाम (Ram Tumhara Naam)

राम तुम्हारा नाम

सुखों का सार हुआ


राम तुम्हारा नाम

सुखों का सार हुआ

राम लहर मैं जो डूबा

बस वो ही पार हुआ ।


हम जैसे भी हैं

राघव उद्धार करो

हमको भी निज चरणों में

स्वीकार करो

हम जैसे भी हैं

राघव उद्धार करो

हमको भी निज चरणों में

स्वीकार करो ।


जब शबरी का बेर

तुम्हें स्वीकार हुआ

राम लहर मैं जो डूबा

बस वो ही पार हुआ ।


राम अलख से

जन्मों का अंधेर गया

जिस पत्थर पे

राम लिखा वो तैर गया

राम अलख से

जन्मों का अंधेर गया

जिस पत्थर पे

राम लिखा वो तैर गया ।


कौन जगत में राम

तुम जैसा अवतार हुआ

राम लहर मैं जो डूबा

बस वो ही पार हुआ ।


क्षीर सिंधु में

शेषनाग पर सोये थे

देख हमारी दशा

नयन भर रोये थे

क्षीर सिंधु में

शेषनाग पर सोये थे

देख हमारी दशा

नयन भर रोये थे ।


तुम उतरे जो राम

धरती पर उपकार हुआ

राम लहर मैं जो डूबा

बस वो ही पार हुआ ।


हम जैसे भी हैं

राघव उद्धार करो

हमको भी निज चरणों में

स्वीकार करो

जब शबरी का बेर

तुम्हें स्वीकार हुआ

राम लहर मैं जो डूबा

बस वो ही पार हुआ ।


राम तुम्हारा नाम

सुखों का सार हुआ

राम लहर मैं जो डूबा

बस वो ही पार हुआ ।

........................................................................................................
जेल में प्रकटे कृष्ण कन्हैया (Jail Main Prakate Krishn Kanhaiya)

जेल में प्रकटे कृष्ण कन्हैया,
सबको बहुत बधाई है,

खुल गये सारे ताले वाह क्या बात हो गयी(Khul Gaye Saare Taale Wah Kya Baat Ho Gai)

खुल गये सारे ताले वाह क्या बात हो गयी,
जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी ॥

एकादशी माता की आरती (Ekadashi Mata Ki Aarti)

ॐ जय एकादशी माता, मैया जय एकादशी माता।
विष्णु पूजा व्रत को धारण कर, शक्ति मुक्ति पाता॥

आ रही है पालकी (Aa Rahi Hai Palki)

आ रही है पालकी,
भोलेनाथ शम्भू महाकाल की,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।