रामचंद्र कह गये सिया से (Ramchandra Keh Gaye Siya Se)

रामचंद्र कह गये सिया से,

हे रामचंद्र कह गये सिया से,

ऐसा कलजुग आएगा,

हंस चूगेगा दाना दुनका,

हंस चूगेगा दाना दुनका,

कव्वा मोती खाएगा ॥


सिया ने पुछा –

कलजुग मे धरम करम को कोई नही मानेगा

तो प्रभु बोले –

धरम भी होगा, करम भी होगा

धरम भी होगा, करम भी होगा लेकिन शरम नही होगी

बात बात पे मात पिता को, बात बात पे मात पिता को,

बेटा आँख दिखाएगा,

हंस चूगेगा दाना दुनका, हंस चूगेगा दाना दुनका,

कव्वा मोती खाएगा ॥


राजा और प्रजा दोनो मे

होगी निसदिन खेचातानी, खेचातानी

कदम कदम पर करेगे दोनो, अपनी अपनी माना मानी

जिसके हाथ मे होगी लाठी, जिसके हाथ मे होगी लाठी

भैस वही ले जाएगा,

हंस चूगेगा दाना दुनका, हंस चूगेगा दाना दुनका,

कव्वा मोती खाएगा ॥


सुनो सिया कलजुग मे काला धन और,

काले मन होगे, काले मन होगे,

चोर उचक्के नगर सेठ और प्रभु भक्त,

निर्धन होगे, निर्धन होगे,

जो होगा लोभी और भोगी,

जो होगा लोभी और भोगी वो जोगी कहलाएगा,

हंस चूगेगा दाना दुनका, हंस चूगेगा दाना दुनका,

कव्वा मोती खाएगा ॥


मंदिर सुना सुना होगा भरी रहेगी मधुशाला,

हाँ मधुशाला

पीता के संग संग भरी सभा मे नाचेगी,

घर की बाला, घर की बाला

कैसा कन्यादान पिता ही,

कैसा कन्यादान पिता ही, कन्या का धन खाएगा,

हंस चूगेगा दाना दुनका, हंस चूगेगा दाना दुनका,

कव्वा मोती खाएगा ॥


रामचंद्र कह गये सिया से

हे रामचंद्र कह गये सिया से ऐसा कलजुग आएगा,

हंस चूगेगा दाना दुनका, हंस चूगेगा दाना दुनका,

कव्वा मोती खाएगा ॥


मूरखकी प्रीत बुरी जुए की जीत बुरी

बुरे संग बैठ बैठ भागे ही भागे

काजलकी कोठरी मे कैसे ही जतन करो

काजल का दाग भाई लागे ही लागे

कितना जती हो कोई कितना सती हो कोई

कामनी के संग काम जागे ही जागे

सुनो कहे गोपीराम जिसका है रामधाम

उसका तो फन्द गले लगे ही लगे

उसका तो फन्द गले लगे ही लगे ॥


........................................................................................................
कब है जया एकादशी?

सनातन धर्म में एक साल में कुल 24 एकादशी आती है। इनमें से माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी मनाई जाती है। सनातन धर्म में एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होता है।

सात्विक मंत्र के क्या लाभ है?

सात्विक मंत्रों का जाप हमारे जीवन को सकारात्मकता और शांति से भर सकता है। ये मंत्र न केवल आध्यात्मिक उन्नति में सहायक होते हैं, बल्कि मन की अशांति और नकारात्मक विचारों को भी दूर करते हैं।

शबरी जयंती क्यों मनाई जाती है?

फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को शबरी जयंती मनाई जाती है, जो भगवान राम और उनकी भक्त शबरी के बीच के पवित्र बंधन का प्रतीक है।

कथा कहिए भोले भण्डारी जी (Katha Kahiye Bhole Bhandari Ji)

पूछे प्यारी शैलकुमारी
कथा कहिए भोले भण्डारी जी ।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।