श्री राम तेरी महिमा से - भजन (Shri Ram Teri Mahima Se)

श्री राम तेरी महिमा से,

काम हो गया है,

मंदिर बनेगा रास्ता,

आसान हो गया,

श्री राम तेरी महिमा से,

काम हो गया है ॥


संतो की सच्ची मेहनत,

सुनली मेरे प्रभु ने,

संतो की सच्ची मेहनत,

सुनली मेरे प्रभु ने,

इस न्याय से न्यायालय,

का नाम हो गया है,

श्री राम तेरी महीमा से,

काम हो गया है ॥


झुकता है सर झुकेगा,

ये धर्म है सनातन,

झुकता है सर झुकेगा,

ये धर्म है सनातन,

श्री राम जन्म भूमि वो,

स्थान हो गया है,

श्री राम तेरी महीमा से,

काम हो गया है ॥


नर रूप में पवनसुत,

खम्बे लगाएंगे अब,

यहाँ वास्तुशास्त्र का भी,

विधान हो गया है,

श्री राम तेरी महीमा से,

काम हो गया है ॥


ना बना है ना बनेगा,

इतनी विशाल कीरति,

ना बना है ना बनेगा,

इतनी विशाल कीरति,

पूरा जो शिव पूरी का,

अरमान हो गया है,

श्री राम तेरी महीमा से,

काम हो गया है ॥


श्री राम तेरी महिमा से,

काम हो गया है,

मंदिर बनेगा रास्ता,

आसान हो गया,

श्री राम तेरी महीमा से,

काम हो गया है ॥

........................................................................................................
ये अटल भरोसा प्यारे, खाली ना जाएगा (Ye Atal Bharosa Pyare Khali Na Jayega)

ये अटल भरोसा प्यारे,
खाली ना जाएगा,

कांवड़ सजा के चालो, सावन ऋतू है आई (Kanwar Saja Ke Chalo Sawan Ritu Hai Aayi)

कांवड़ सजा के चालो,
सावन ऋतू है आई,

सफला एकादशी की व्रत कथा

पौष माह के कृष्‍ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी का व्रत रखा जाता है। सनातन धर्म में एकादशी तिथि का काफ़ी महत्व होता है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।