तेरा पल पल बीता जाए(Tera Pal Pal Beeta Jay Mukhse Japle Namah Shivay)

तेरा पल पल बीता जाए,

मुख से जप ले नमः शिवाय।

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥


शिव शिव तुम हृदय से बोलो,

मन मंदिर का परदा खोलो ।

अवसर खाली ना जाए,

मुख से जप ले नमः शिवाय ॥

तेरा पल पल बीता जाए ॥


तेरा पल पल बीता जाए,

मुख से जप ले नमः शिवाय ।

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥


यह दुनिया पंछी का मेला,

समझो उड़ जाना है अकेला ।

तेरा तन यह साथ न जाय,

मुख से जप ले नमः शिवाय ॥

तेरा पल पल बीता जाए ॥


तेरा पल पल बीता जाए,

मुख से जप ले नमः शिवाय ।

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥


मुसाफिरी जब पूरी होगी,

चलने की मजबूरी होगी ।

तेरा बिगड़ा प्राण रह जाये,

मुख से जप ले नमः शिवाय ॥

तेरा पल पल बीता जाए ॥


तेरा पल पल बीता जाए,

मुख से जप ले नमः शिवाय ।

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥


शिव पूजन में मस्त बने जा

भक्ति सुधा रस पान किये जा ।

दर्शन विश्वनाथ के पाय,

मुख से जप ले नमः शिवाय ॥

तेरा पल पल बीता जाए ॥


तेरा पल पल बीता जाए,

मुख से जप ले नमः शिवाय ।

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥

........................................................................................................
गोपाल गोकुल वल्लभे, प्रिय गोप गोसुत वल्लभं (Gopal Gokul Valbhe Priya Gop Gosut Valbham)

गोपाल गोकुल वल्लभे,
प्रिय गोप गोसुत वल्लभं ।

सब में कोई ना कोई दोष रहा (Sab Main Koi Na Koi Dosh Raha)

सब में कोई ना कोई दोष रहा ।
एक विधाता बस निर्दोष रहा ॥

दीवाली कलश पूजा (Diwali Kalash Puja)

सबसे पहले कलश पर मौली बांधकर ऊपर आम का एक पल्लव रखें। कलश में सुपारी, दूर्वा, अक्षत, सिक्का रखें।

सुन राधिका दुलारी में (Sun Radhika Dulari Main)

सुन राधिका दुलारी में,
हूँ द्वार का भिखारी,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने