तुम जो कृपा करो तो, मिट जाये विपदा सारी(Tum Jo Kripa Karo To Mit Jaye Vipda Sari)

तुम जो कृपा करो तो,

मिट जाये विपदा सारी,

ओ गौरी सूत गणराजा,

गणनायक गजमुख धारी,

तुम हो दया के सागर,

क्या बात है तुम्हारी,

ओ गौरी सूत गणराजा,

गणनायक गजमुख धारी ॥


विघ्नौ को हरने वाले,

सुख शांति देने वाले,

मोह पाश काटते हो,

तुम भक्ति देने वाले,

तुमने रचाई श्रष्टि,

तुम ने ही है सवारा,

ओ गौरी सूत गणराजा,

गणनायक गजमुख धारी,

ओ गौरी सूत गणराजा,

गणनायक गजमुख धारी ॥


तुम पहले पूजे जाते,

फ़िर काम बनते जाते,

आये शरण तिहारी,

मन चाहा फल है पाते,

मुझको गले लगा ले,

आया शरण तिहारी,

ओ गौरी सूत गणराजा,

गणनायक गजमुख धारी,

ओ गौरी सूत गणराजा,

गणनायक गजमुख धारी ॥


लम्बे उदर में तुमने,

संसार है छिपाया,

सतगुण से है भरी हुई,

गणराज तेरी काया,

दुर्गुण पे सतगुणो सी,

ये मुस की सवारी,

ओ गौरी सूत गणराजा,

गणनायक गजमुख धारी,

ओ गौरी सूत गणराजा,

गणनायक गजमुख धारी ॥


तुम जो कृपा करो तो,

मिट जाये विपदा सारी,

ओ गौरी सूत गणराजा,

गणनायक गजमुख धारी,

तुम हो दया के सागर,

क्या बात है तुम्हारी,

ओ गौरी सूत गणराजा,

गणनायक गजमुख धारी ॥


........................................................................................................
पापमोचनी एकादशी मुहूर्त और पूजा विधि

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, पापमोचनी एकादशी पर भगवान विष्णु की आराधना और व्रत करने से व्यक्ति सभी पापों से मुक्त हो जाता है और मोक्ष की प्राप्ति करता है।

जयपुर की चुनरिया मैं लाई शेरावालिये (Jaipur Ki Chunariya Me Layi Sherawaliye)

जयपुर की चुनरिया,
मैं लाई शेरावालिये,

हारे के सहारे खाटू श्याम जी (Haare Ke Sahare Khatu Shyam Ji)

हारे के सहारे खाटू श्याम जी,
बिगड़े बना दो आज काम जी,

गौरी सूत शंकर लाल (Gauri Sut Shankar Lal)

गौरी सूत शंकर लाल,
विनायक मेरी अरज सुनो,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।