हिंदू धर्म में संतान की लंबी आयु और सुख-समृद्धि से जुड़े कई व्रत-त्योहार हैं। जिनमें से सकट चौथ का पर्व विशेष माना जाता है। यह व्रत भगवान गणेश को समर्पित है। इस दिन महिलाएं संतान की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए निर्जला व्रत रखती हैं।
रण में आयी देखो काली,
खून से भरने खप्पर खाली,
दूर उस आकाश की गहराइयों में,
एक नदी से बह रहे हैं आदियोगी,
मैया री एक भाई दे दे दे दे,
ना तो मैं मर जांगी,