मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर करें ये उपाय

साल की आखिरी पूर्णिमा पर करें ये तीन जरूरी उपाय, मिलेंगे शुभ फल 


मार्गशीर्ष पूर्णिमा का व्रत सनातन धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन पूजा-पाठ, स्नान-दान और भगवान की आराधना करने से साधक को शुभ फल प्राप्त होते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर भगवान सत्यनारायण, विष्णु जी और चंद्रदेव की पूजा करना अत्यंत फलदायी होता है। इसके साथ ही, यदि इस दिन कुछ विशेष उपाय किए जाएं, तो व्यक्ति को मनोवांछित फल और जीवन में सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।


कब है साल की आखिरी पूर्णिमा ?


साल 2024 की आखिरी पूर्णिमा मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा तिथि को पड़ रही है। वैदिक पंचांग के अनुसार, यह पूर्णिमा तिथि 14 दिसंबर 2024 को दोपहर 04:58 बजे आरंभ होकर 15 दिसंबर 2024 को दोपहर 02:31 बजे समाप्त होगी। उदयातिथि के अनुसार, मार्गशीर्ष पूर्णिमा का व्रत 15 दिसंबर 2024 को रखा जाएगा।


स्नान-दान का शुभ मुहूर्त


मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन स्नान-दान के लिए दो शुभ मुहूर्त हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार ब्रह्म मुहूर्त और अभिजीत मुहूर्त में पूजा-पाठ और स्नान-दान करने से व्यक्ति को विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है।


  • ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 05:17 बजे से 06:12 बजे तक।
  • अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11:56 बजे से दोपहर 12:37 बजे तक।



मार्गशीर्ष पूर्णिमा के 3 अचूक उपाय


  • तुलसी की पूजा: इस दिन तुलसी के पौधे की पूजा करने से घर में सुख, समृद्धि और धन का आगमन होता है। तुलसी के पौधे पर जल और कच्चा दूध अर्पित करें। पौधे पर लाल रंग का कलावा बांधें। शाम को तुलसी के पास घी का दीपक जलाएं। धार्मिक मान्यता के अनुसार यह उपाय करने से देवी तुलसी की कृपा प्राप्त होती है।
  • सत्यनारायण की पूजा: इस दिन सत्यनारायण भगवान की पूजा और कथा का आयोजन करना अत्यंत शुभ माना जाता है। व्रत के दौरान भगवान सत्यनारायण की पूजा करें। 'ॐ नमो नारायणाय' मंत्र का 108 बार जाप करें। देवता को दीप, धूप, फूल, फल, नैवेद्य आदि अर्पित करें। शाम को सत्यनारायण कथा का आयोजन करवाएं। इस उपाय से भगवान की कृपा प्राप्त होती है और घर-परिवार में खुशहाली बनी रहती है।
  • शंख की पूजा: यदि जीवन में परेशानियां आ रही हों या आर्थिक तंगी हो, तो इस उपाय से राहत मिलती है। शंख में जल भरकर विष्णु जी की मूर्ति का अभिषेक करें। पूजा के दौरान गजेन्द्र मोक्ष का पाठ करें। पूजा के बाद शंख के जल का पूरे घर में छिड़काव करें। यह उपाय घर के वास्तु दोष को समाप्त करता है और खुशियों का आगमन करता है।

........................................................................................................
बोला प्रभु से यूँ केवट, यह विनती है सरकार (Bola Prabhu Se Yun Kevat Yah Vinati Hai Sarkar)

बोला प्रभु से यूँ केवट,
यह विनती है सरकार,

तेरी सूरत पे जाऊं बलिहार रसिया(Teri Surat Pe Jaun Balihari Rasiya)

तेरी सूरत पे जाऊं बलिहार रसिया
मैं तो नाचूंगी तेरे दरवार रसिया ॥

अयोध्या नाथ से जाकर पवनसुत हाल कह देना (Ayodhya Nath Se Jakar Pawansut Hal Kah Dena)

अयोध्या नाथ से जाकर पवनसुत हाल कह देना,
तुम्हारी लाड़ली सीता हुई बेहाल कह देना ।

महाकाल नाम जपिये, झूठा झमेला (Mahakal Naam Japiye Jutha Jhamela)

महाकाल नाम जपिये,
झूठा झमेला झूठा झमेला,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने