नवीनतम लेख

आज अष्टमी की पूजा करवाउंगी: भजन (Aaj Ashtami Ki Pooja Karwaongi)

आज अष्टमी की पूजा करवाउंगी,

ज्योत मैया जी की पावन जगाउंगी।

हे मैया हे मैया,

सदा हो तेरी जय मैया,

मन की मुरादे मैं पाऊँगी,

आज अष्टमी की पूजा करवाऊँगी,

ज्योत मैया जी की पावन जगाउंगी ॥


छोटी छोटी कंजको को,

घर अपने बुलाऊंगी,

चरण धुलाऊं, तिलक लगाऊं,

चुनरी लाल उढ़ाऊंगी,

हे मैया हे मैया,

पार लगा मेरी नैया,

महिमा सदा मै तेरी गाऊँगी,

आज अष्टमी की पूजा करवाऊँगी,

ज्योत मैया जी की पावन जगाउंगी ॥


अष्टमी का दिन तो होता है,

मुरादे पाने का,

खोल के रखती द्वारा मैया,

ममता भरे खजाने का,

हे मैया हे मैया,

मै भी टलुंगी ना मैया,

झोली अपनी मैं भरवाउंगी,

आज अष्टमी की पूजा करवाऊँगी,

ज्योत मैया जी की पावन जगाउंगी ॥


अष्ट भुजाओ वाली माता,

अष्ट सिद्धियो का वर दे,

सत्य डगर पे चलने को,

जीवन मेरा सुन्दर कर दे,

हे मैया हे मैया,

पार लगा मेरी नैया,

महिमा सदा मै तेरी गाऊँगी,

आज अष्टमी की पूजा करवाऊँगी,

ज्योत मैया जी की पावन जगाउंगी ॥


वो है किस्मत वाले जिनको,

प्यार तेरा मिल जाता है,

उसका हो कल्याण तेरे,

मन को जो भा जाता है,

हे मैया हे मैया,

मेरी खबर भी ले मैया,

तेरा उपकार ना भुलाउंगी,

आज अष्टमी की पूजा करवाऊँगी,

ज्योत मैया जी की पावन जगाउंगी ॥


आज अष्टमी की पूजा करवाउंगी,

ज्योत मैया जी की पावन जगाउंगी।

हे मैया हे मैया,

सदा हो तेरी जय मैया,

मन की मुरादे मैं पाऊँगी,

आज अष्टमी की पूजा करवाऊँगी,

ज्योत मैया जी की पावन जगाउंगी ॥

मासिक शिवरात्रि की पूजा विधि

मासिक शिवरात्रि व्रत काफ़ी शुभ माना जाता है। यह त्योहार हर मास कृष्ण पक्ष के 14वें दिन मनाया जाता है। इस बार यह व्रत शुक्रवार, 29 नवंबर 2024 के दिन मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो भक्त इस तिथि पर व्रत रखते हैं और पूजा करते हैं, उन्हें सुख-शांति और धन-वैभव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। कहा जाता है कि शिव जी की कृपा प्राप्त करने के लिए यह व्रत काफ़ी महत्वपूर्ण है।

सखी री दो कुंवर सुंदर, मनोहर आज आये है (Sakhi Ri Do Kunwar Sundar Manohar Aaj Aaye Hain)

सखी री दो कुंवर सुंदर,
मनोहर आज आये है,

श्री कृष्ण चालीसा

सनातन धर्म में भगवान श्रीकृष्ण को पूर्णावतार माना गया है। उनका जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ था।

प्रेम हो तो श्री हरि का प्रेम होना चाहिए (Prem Ho to Shri Hari Ka Prem Hona Chahiye)

प्रेम हो तो श्री हरि का प्रेम होना चाहिए
जो बने विषयों के प्रेमी उनको रोना चाहिए

यह भी जाने