नवीनतम लेख

आज अष्टमी की पूजा करवाउंगी: भजन (Aaj Ashtami Ki Pooja Karwaongi)

आज अष्टमी की पूजा करवाउंगी,

ज्योत मैया जी की पावन जगाउंगी।

हे मैया हे मैया,

सदा हो तेरी जय मैया,

मन की मुरादे मैं पाऊँगी,

आज अष्टमी की पूजा करवाऊँगी,

ज्योत मैया जी की पावन जगाउंगी ॥


छोटी छोटी कंजको को,

घर अपने बुलाऊंगी,

चरण धुलाऊं, तिलक लगाऊं,

चुनरी लाल उढ़ाऊंगी,

हे मैया हे मैया,

पार लगा मेरी नैया,

महिमा सदा मै तेरी गाऊँगी,

आज अष्टमी की पूजा करवाऊँगी,

ज्योत मैया जी की पावन जगाउंगी ॥


अष्टमी का दिन तो होता है,

मुरादे पाने का,

खोल के रखती द्वारा मैया,

ममता भरे खजाने का,

हे मैया हे मैया,

मै भी टलुंगी ना मैया,

झोली अपनी मैं भरवाउंगी,

आज अष्टमी की पूजा करवाऊँगी,

ज्योत मैया जी की पावन जगाउंगी ॥


अष्ट भुजाओ वाली माता,

अष्ट सिद्धियो का वर दे,

सत्य डगर पे चलने को,

जीवन मेरा सुन्दर कर दे,

हे मैया हे मैया,

पार लगा मेरी नैया,

महिमा सदा मै तेरी गाऊँगी,

आज अष्टमी की पूजा करवाऊँगी,

ज्योत मैया जी की पावन जगाउंगी ॥


वो है किस्मत वाले जिनको,

प्यार तेरा मिल जाता है,

उसका हो कल्याण तेरे,

मन को जो भा जाता है,

हे मैया हे मैया,

मेरी खबर भी ले मैया,

तेरा उपकार ना भुलाउंगी,

आज अष्टमी की पूजा करवाऊँगी,

ज्योत मैया जी की पावन जगाउंगी ॥


आज अष्टमी की पूजा करवाउंगी,

ज्योत मैया जी की पावन जगाउंगी।

हे मैया हे मैया,

सदा हो तेरी जय मैया,

मन की मुरादे मैं पाऊँगी,

आज अष्टमी की पूजा करवाऊँगी,

ज्योत मैया जी की पावन जगाउंगी ॥

Heri Sakhi Mangal Gavo Ri..(हेरी सखी मंगल गावो री..)

चोख पुरावो, माटी रंगावो,
आज मेरे पिया घर आवेंगे

आज बिरज में होरी रे रसिया: होली भजन (Aaj Biraj Mein Hori Re Rasiya)

आज बिरज में होरी रे रसिया
आज बिरज में होरी रे रसिया ।

मेरी रसना से प्रभु तेरा नाम निकले (Meri Rasna Se Prabhu Tera Naam Nikle)

मेरी रसना से प्रभु तेरा नाम निकले,
हर घड़ी हर पल राम राम निकले ॥

जिसने भी है सच्चे मन से (Jisne Bhi Hai Sacche Man Se)

जिसने भी है सच्चे मन से,
शिव भोले का ध्यान किया,

यह भी जाने