नवीनतम लेख

है हारें का सहारा श्याम (Hai Haare Ka Sahara Shyam)

है हारे का सहारा श्याम,

लखदातार है तू ॥


दोहा – कलयुग के सच्चे देव तुम्ही,

साँचा तेरा दरबार,

भक्तों का बेड़ा पार करे,

मेरा श्याम धणी सरकार ॥


है हारे का सहारा श्याम,

लखदातार है तू,

है तीन बाण धारी,

है तीन बाण धारी,

लीले सवार तू,

हैं हारे का सहारा श्याम,

लखदातार है तू ॥


पांडवो के कुल में तुमने,

जन्म ले लिया,

श्री कृष्णा को शीश का,

दान दे दिया,

वीर बर्बरीक बना श्री श्याम,

तू सरकार है,

हैं हारे का सहारा श्याम,

लखदातार है तू,

है तीन बाण धारी,

है तीन बाण धारी,

लीले सवार तू ॥


अहिलवती के लाल तूने,

कमाल कर दिया,

जो भी शरण में आया,

मालामाल कर दिया,

हारे का तू सहारा,

सुनता पुकार है,

हैं हारे का सहारा श्याम,

लखदातार है तू,

है तीन बाण धारी,

है तीन बाण धारी,

लीले सवार तू ॥


घर घर में तेरी चर्चा,

तेरी ऊंची शान है,

कलयुग में खाटू वाला,

जग में महान है,

दिल में बिठाके ‘दिलबर’,

को निहारता रहूं,

हैं हारे का सहारा श्याम,

लखदातार है तू,

है तीन बाण धारी,

है तीन बाण धारी,

लीले सवार तू ॥


है हारें का सहारा श्याम,

लखदातार है तू,

है तीन बाण धारी,

है तीन बाण धारी,

लीले सवार तू,

हैं हारे का सहारा श्याम,

लखदातार है तू ॥

जानें कब है विनायक चतुर्थी

विनायक चतुर्थी चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है। यह दिन भगवान गणेश की पूजा के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है।

माँ शारदे कहाँ तू, वीणा बजा रही हैं(Maa Sharde Kaha Tu Veena Baja Rahi Hain)

माँ शारदे कहाँ तू,
वीणा बजा रही हैं,

धन्वंतरि की पूजा कैसे करें?

हिंदू धर्म में तुलसी को बेहद पुजनीय माना जाता है। तुलसी को विष्णुप्रिया और हरिप्रिया भी कहा जाता है। इतना ही नहीं, तुलसी को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है।

अंजनीसुत केसरी नंदन ने (Anjani Sut Kesari Nandan Ne)

अंजनीसुत केसरी नंदन ने,
श्री राम के कारज सारे है,

यह भी जाने