नवीनतम लेख

इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना(Itni Kirpa Sanware Banaye Rakhna)

इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना,

मरते दम तक सेवा में लगाये रखना,

इतनी किरपा सांवरे ॥


मैं तेरा तू मेरा बाबा,

मैं राजी तू राजी,

तेरे नाम पे लिख दी मैंने,

इस जीवन की बाजी,

लाज तुम्हारे हाथ है बचाए रखना,

लाज तुम्हारे हाथ है बचाए रखना,

मरते दम तक सेवा में लगाये रखना,

इतनी किरपा सांवरे ॥


हाथ जोड़ मैं करूँ प्रार्थना,

भूल कभी ना जाना,

तेरे दर पे बना रहे बस,

मेरा आना जाना,

दिन पे दिन ये सिलसिला बढ़ाये रखना,

दिन पे दिन ये सिलसिला बढ़ाये रखना,

मरते दम तक सेवा में लगाये रखना,

इतनी किरपा सांवरे ॥


तेरे प्रेमियों में मन लगता,

और कही ना लागे,

फीका फीका ये जग सारा,

भजन भाव के आगे,

भजनों की इस भूख को जगाए रखना,

भजनों की इस भूख को जगाए रखना,

मरते दम तक सेवा में लगाये रखना,

इतनी किरपा सांवरे ॥


जनम जनम तक तेरा मेरा,

साथ कभी ना छूटे,

टूट जाए साँसों की लड़िया,

तार कभी ना टूटे,

गोदी में इस ‘बिन्नू’ को बिठाए रखना,

गोदी में इस ‘बिन्नू’ को बिठाए रखना,

मरते दम तक सेवा में लगाये रखना,

इतनी किरपा सांवरे ॥


इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना,

मरते दम तक सेवा में लगाये रखना,

इतनी किरपा सांवरे ॥

अनंत चतुर्दशी पर क्यों होती है भगवान विष्णु की पूजा, शुभ मुहूर्त और महत्व के साथ जानिए संपूर्ण पूजा विधि

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी पर अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाता है।

मईया ये जीवन हमारा, आपके चरणों में है(Maiya Ye Jeevan Hamara Aapke charno Me Hai)

मईया ये जीवन हमारा,
आपके चरणों में है,

मोरे उज्जैन के राजा करों किरपा(More Ujjain Ke Raja Karo Kirpa)

महाकाल सो नाम नहीं,
और उज्जैन सो कोई धाम,

ओ पवन पुत्र हनुमान (Oh Pawan Putra Hanuman)

पवन तनय संकट हरण,
मंगल मूर्ति रूप,

यह भी जाने