नवीनतम लेख

इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना(Itni Kirpa Sanware Banaye Rakhna)

इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना,

मरते दम तक सेवा में लगाये रखना,

इतनी किरपा सांवरे ॥


मैं तेरा तू मेरा बाबा,

मैं राजी तू राजी,

तेरे नाम पे लिख दी मैंने,

इस जीवन की बाजी,

लाज तुम्हारे हाथ है बचाए रखना,

लाज तुम्हारे हाथ है बचाए रखना,

मरते दम तक सेवा में लगाये रखना,

इतनी किरपा सांवरे ॥


हाथ जोड़ मैं करूँ प्रार्थना,

भूल कभी ना जाना,

तेरे दर पे बना रहे बस,

मेरा आना जाना,

दिन पे दिन ये सिलसिला बढ़ाये रखना,

दिन पे दिन ये सिलसिला बढ़ाये रखना,

मरते दम तक सेवा में लगाये रखना,

इतनी किरपा सांवरे ॥


तेरे प्रेमियों में मन लगता,

और कही ना लागे,

फीका फीका ये जग सारा,

भजन भाव के आगे,

भजनों की इस भूख को जगाए रखना,

भजनों की इस भूख को जगाए रखना,

मरते दम तक सेवा में लगाये रखना,

इतनी किरपा सांवरे ॥


जनम जनम तक तेरा मेरा,

साथ कभी ना छूटे,

टूट जाए साँसों की लड़िया,

तार कभी ना टूटे,

गोदी में इस ‘बिन्नू’ को बिठाए रखना,

गोदी में इस ‘बिन्नू’ को बिठाए रखना,

मरते दम तक सेवा में लगाये रखना,

इतनी किरपा सांवरे ॥


इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना,

मरते दम तक सेवा में लगाये रखना,

इतनी किरपा सांवरे ॥

बड़े तुम्हारे है उपकार मैया(Bade Tumhare Hai Upkar Maiya)

बड़े तुम्हारे है उपकार मैया,
तुमने जो होके दयाल,

मैया जी घर आए (Maiya Ji Ghar Aaye)

मैया जी घर आए,
गौरी माँ, माँ शारदा,

मार्च के व्रत और त्योहार

फाल्गुन मास का प्रारंभ होते ही हिंदू धर्म में कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार आते हैं। फाल्गुन मास में मनाए जाने वाला रंगों का त्यौहार जिसे हम होली कहते हैं।

सरस्वती नदी की पूजा कैसे करें?

सरस्वती नदी का उल्लेख विशेष रूप से ऋग्वेद, महाभारत, और विष्णु पुराण जैसे ग्रंथों में किया गया है। वेदों में इसे एक दिव्य नदी के रूप में पूजा गया है और यह ज्ञान, कला और संगीत की देवी सरस्वती से जुड़ी हुई मानी जाती है।

यह भी जाने