नवीनतम लेख

जन्मे है राम रघुरैया, अवधपुर में (Janme Hai Ram Raghuraiya Awadhpur Mein )

जन्मे है राम रघुरैया,

अवधपुर में बाजे बधैया,

बाजे बधैया बाजे बधैया,

जन्में है राम रघुरैया,

अवधपुर में बाजे बधैया ॥


राजा दशरथ गैया लुटावे,

राजा दशरथ गैया लुटावे,

कंगना लुटावे तीनो मैया,

अवधपुर में बाजे बधैया,

जन्में है राम रघुरैया,

अवधपुर में बाजे बधैया ॥


राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न,

राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न,

गोदी में खेले चारो भैया,

अवधपुर में बाजे बधैया,

जन्में है राम रघुरैया,

अवधपुर में बाजे बधैया ॥


सारी अयोध्या में धूम मची है,

सारी अयोध्या में धूम मची है,

भारी है भीड़ अंगनैया,

अवधपुर में बाजे बधैया,

जन्में है राम रघुरैया,

अवधपुर में बाजे बधैया ॥


‘माधव’ कहे शिव डमरू बजावे,

‘माधव’ कहे शिव डमरू बजावे,

आशीष देवे गौरी मैया,

अवधपुर में बाजे बधैया,

जन्में है राम रघुरैया,

अवधपुर में बाजे बधैया ॥


जन्मे है राम रघुरैया,

अवधपुर में बाजे बधैया,

बाजे बधैया बाजे बधैया,

जन्में है राम रघुरैया,

अवधपुर में बाजे बधैया ॥


मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर करें चालीसा पाठ

मार्गशीर्ष पूर्णिमा इस वर्ष 15 दिसंबर को मनाई जा रही है। यह पर्व हिन्दू धर्म में लक्ष्मीनारायण की पूजा का एक पवित्र और शुभ अवसर है।

महाकाल की नगरी मेरे मन को भा गई (Mahakal Ki Nagri Mere Maan Ko Bha Gayi)

मेरे भोले की सवारी आज आयी,
मेरे शंकर की सवारी आज आयी,

विवाह पंचमी पर क्यों होती है केले की पूजा

विवाह पंचमी पर केले के पेड़ की पूजा का विशेष महत्व है। इस दिन अयोध्या और जनकपुर में विशेष उत्सव और शोभा यात्राएं निकाली जाती हैं।

आना मदन गोपाल, हमारे घर कीर्तन में (Aana Madan Gopal, Hamare Ghar Kirtan Me)

आना मदन गोपाल,
हमारे घर कीर्तन में,