नवीनतम लेख

मेरा तो बस एक सहारा, राम ए माँ (Mera To Bas Ek Sahara Ram Ae Maa)

मेरा तो बस एक सहारा,

राम ए माँ,

लागे सबते प्यारा,

मेरा राम ए माँ,

लागे सबते प्यारा,

मेरा राम ए माँ ॥


कलयुग के में नाम सहारा,

राम ए माँ,

जग का पालनहारा,

मेरा राम ए माँ,

यो है सबते न्यारा मेरा,

राम ए माँ,

लागे सबते प्यारा,

मेरा राम ए माँ ॥


कौशल्या का राज दुलारा,

राम ए माँ,

सबकी आँख का तारा,

मेरा राम ए माँ,

भोले ने है प्यारा मेरा,

राम ए माँ,

लागे सबते प्यारा,

मेरा राम ए माँ ॥


जग ने बहुत सताया,

तू तो जाणे माँ,

सारे जगत पराया,

तू सब जाणे माँ,

जिसने साथ निभाया,

वो सै राम ऐ माँ,

लागे सबते प्यारा,

मेरा राम ए माँ ॥


मेरा तो बस एक सहारा,

राम ए माँ,

लागे सबते प्यारा,

मेरा राम ए माँ,

लागे सबते प्यारा,

मेरा राम ए माँ ॥

करवा चौथ व्रत कथा

सुहागिन महिलाओं और अविवाहित लड़कियों के लिए करवा चौथ का व्रत बहुत महत्वपूर्ण है। यह व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है।

श्री पितर चालीसा (Shri Pitar Chalisa)

है पित्तरेर आपको दे दियो आशीर्वाद, चरणाशीश नवा दियो रख दो सिर पर हाथ।

गुप्त नवरात्रि 12 राशियों पर प्रभाव

साल में आने वाली चारों नवरात्रि का सनातन धर्म के लोगों के लिए खास महत्व है। 30 जनवरी से माघ गुप्त नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। जिसका समापन अगले महीने 7 फरवरी 2025 को होगा।

चैत्र नवरात्रि पूजा नियम

चैत्र नवरात्रि हिंदू धर्म के पावन त्योहारों में से एक है। यह त्योहार साल में दो बार मनाया जाता है - चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि। इस दौरान नौ दिनों तक मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए उनके नौ स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है। पूजा के दौरान कुछ नियमों का भी पालन करना होता है।