नवीनतम लेख

मेरा तो बस एक सहारा, राम ए माँ (Mera To Bas Ek Sahara Ram Ae Maa)

मेरा तो बस एक सहारा,

राम ए माँ,

लागे सबते प्यारा,

मेरा राम ए माँ,

लागे सबते प्यारा,

मेरा राम ए माँ ॥


कलयुग के में नाम सहारा,

राम ए माँ,

जग का पालनहारा,

मेरा राम ए माँ,

यो है सबते न्यारा मेरा,

राम ए माँ,

लागे सबते प्यारा,

मेरा राम ए माँ ॥


कौशल्या का राज दुलारा,

राम ए माँ,

सबकी आँख का तारा,

मेरा राम ए माँ,

भोले ने है प्यारा मेरा,

राम ए माँ,

लागे सबते प्यारा,

मेरा राम ए माँ ॥


जग ने बहुत सताया,

तू तो जाणे माँ,

सारे जगत पराया,

तू सब जाणे माँ,

जिसने साथ निभाया,

वो सै राम ऐ माँ,

लागे सबते प्यारा,

मेरा राम ए माँ ॥


मेरा तो बस एक सहारा,

राम ए माँ,

लागे सबते प्यारा,

मेरा राम ए माँ,

लागे सबते प्यारा,

मेरा राम ए माँ ॥

Jis Bhajan Mein Ram Ka Nam Na Ho (जिस भजन में राम का नाम ना हो)

जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ॥

छम छम नाचे हनुमान, बजे रे पग पैजनिया (Cham Cham Nache Hanuman Baje Re Pag Paijaniya)

छम छम नाचे हनुमान,
बजे रे पग पैजनिया,

वृश्चिक संक्रांति का मुहूर्त

भगवान सूर्य देव की उपासना का दिन वृश्चिक संक्रांति हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहार में से एक है। मान्यता है कि इस दिन सूर्य देव की पूजा करने से व्यक्ति को धन वैभव की प्राप्ति के साथ दुःखों से मुक्ति मिलती है। लेकिन क्या आपको पता है इस साल वृश्चिक संक्रांति कब हैं। वृश्चिक संक्रांति 2824 को लेकर थोड़ा असमंजस है।

छोटी-छोटी कन्याएं(Maa Choti Choti Kanyaen)

देखी तेरे दरबार माँ,
छोटी-छोटी कन्याएं ।