नवीनतम लेख

मेरा तो बस एक सहारा, राम ए माँ (Mera To Bas Ek Sahara Ram Ae Maa)

मेरा तो बस एक सहारा,

राम ए माँ,

लागे सबते प्यारा,

मेरा राम ए माँ,

लागे सबते प्यारा,

मेरा राम ए माँ ॥


कलयुग के में नाम सहारा,

राम ए माँ,

जग का पालनहारा,

मेरा राम ए माँ,

यो है सबते न्यारा मेरा,

राम ए माँ,

लागे सबते प्यारा,

मेरा राम ए माँ ॥


कौशल्या का राज दुलारा,

राम ए माँ,

सबकी आँख का तारा,

मेरा राम ए माँ,

भोले ने है प्यारा मेरा,

राम ए माँ,

लागे सबते प्यारा,

मेरा राम ए माँ ॥


जग ने बहुत सताया,

तू तो जाणे माँ,

सारे जगत पराया,

तू सब जाणे माँ,

जिसने साथ निभाया,

वो सै राम ऐ माँ,

लागे सबते प्यारा,

मेरा राम ए माँ ॥


मेरा तो बस एक सहारा,

राम ए माँ,

लागे सबते प्यारा,

मेरा राम ए माँ,

लागे सबते प्यारा,

मेरा राम ए माँ ॥

रथ सप्तमी व्रत के शुभ मुहूर्त

माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को रखा जाने वाला रथ सप्तमी व्रत इस साल 4 फरवरी को है। यह व्रत प्रमुख रूप से सूर्य देव को समर्पित है। रथ सप्तमी को अचला सप्तमी के नाम से भी जाना जाता है।

कब है सफला एकादशी

साल 2024 में दिसंबर महीने में पड़ने वाली दूसरी एकादशी को सफला एकादशी कहा जाता है। सफला एकादशी पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है।

ब्रह्मानंदम परम सुखदम (Brahamanandam, Paramsukhdam)

ब्रह्मानंदम परम सुखदम,
केवलम् ज्ञानमूर्तीम्,

मैया मैं तेरी पतंग (Maiya Main Teri Patang)

मैया मैं तेरी पतंग,
हवा विच उडदी जावांगी,