नवीनतम लेख

मेरा तो बस एक सहारा, राम ए माँ (Mera To Bas Ek Sahara Ram Ae Maa)

मेरा तो बस एक सहारा,

राम ए माँ,

लागे सबते प्यारा,

मेरा राम ए माँ,

लागे सबते प्यारा,

मेरा राम ए माँ ॥


कलयुग के में नाम सहारा,

राम ए माँ,

जग का पालनहारा,

मेरा राम ए माँ,

यो है सबते न्यारा मेरा,

राम ए माँ,

लागे सबते प्यारा,

मेरा राम ए माँ ॥


कौशल्या का राज दुलारा,

राम ए माँ,

सबकी आँख का तारा,

मेरा राम ए माँ,

भोले ने है प्यारा मेरा,

राम ए माँ,

लागे सबते प्यारा,

मेरा राम ए माँ ॥


जग ने बहुत सताया,

तू तो जाणे माँ,

सारे जगत पराया,

तू सब जाणे माँ,

जिसने साथ निभाया,

वो सै राम ऐ माँ,

लागे सबते प्यारा,

मेरा राम ए माँ ॥


मेरा तो बस एक सहारा,

राम ए माँ,

लागे सबते प्यारा,

मेरा राम ए माँ,

लागे सबते प्यारा,

मेरा राम ए माँ ॥

मन की तरंग मार लो(Man Ki Tarang Mar Lo Bas Ho Gaya Bhajan)

मन की तरंग मार लो, बस हो गया भजन।
आदत बुरी संवार लो, बस हो गया भजन॥

पहली मासिक कृष्ण जन्माष्टमी 2025

सनातन हिंदू धर्म के अनुयायियों के लिए मासिक कृष्ण जन्माष्टमी बहुत ही खास और पवित्र पर्व माना जाता है। यह दिन जगत के पालनकर्ता भगवान विष्णु के आठवें अवतार भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है।

क्या वो करेगा लेके चढ़ावा (Kya Wo Karega Leke Chadawa)

क्या वो करेगा लेके चढ़ावा,
सब कुछ त्याग के बैठा कहीं,

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं (Achyutam Keshavam Krishna Damodaram)

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं,
राम नारायणं जानकी बल्लभम ।