नवीनतम लेख

मोरी मैया महान(Mori Maiya Mahan)

मोरी मैया महान,

मोरी मईया महान,

मैहर की शारदा भवानी ॥


संतन की मैया रखवाली,

मन बांछित फल देने वाली,

करे सबका कल्याण,

करे सबका कल्याण,

मैहर की शारदा भवानी ॥


माता के दर जो भी जावे,

खाली हाथ ना वापस आवे,

झोली भरती माँ आन,

झोली भरती माँ आन,

मैहर की शारदा भवानी ॥


मूरख तो ज्ञानी बन जाए,

गूंगा पंचम स्वर में गाए,

देती मंगल वरदान,

देती मंगल वरदान,

मैहर की शारदा भवानी ॥


मैं नित ध्यान धरत माँ तेरा,

बेड़ा पार करो माँ मेरा,

‘राजेंद्र’ ठहरा नादान,

राजेन्द्र ठहरा नादान,

मैहर की शारदा भवानी ॥


मोरी मैया महान,

मोरी मईया महान,

मैहर की शारदा भवानी ॥

वैकुंठ चतुर्दशी की कथा

वैकुंठ चतुर्दशी हिंदू धर्म का एक अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है। ये कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और शिव जी का पूजन एक साथ किया जाता है।

मौनी अमावस्या पर करें पितृ चालीसा पाठ

माघ माह की अमावस्या का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। इस दिन लोग पूजा-अर्चना और पितरों की पूजा में भाग लेते हैं। मौनी अमावस्या के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से पुण्य प्राप्ति होती है और पितरों का आशीर्वाद मिलता है।

Jai Shree Mahakal (जय जय श्री महाकाल)

नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय,
भस्माङ्गरागाय महेश्वराय ।

आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी (Aao Angana Padharo Shri Ganesh Ji)

आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी ॥

यह भी जाने