नवीनतम लेख

मोरी मैया महान(Mori Maiya Mahan)

मोरी मैया महान,

मोरी मईया महान,

मैहर की शारदा भवानी ॥


संतन की मैया रखवाली,

मन बांछित फल देने वाली,

करे सबका कल्याण,

करे सबका कल्याण,

मैहर की शारदा भवानी ॥


माता के दर जो भी जावे,

खाली हाथ ना वापस आवे,

झोली भरती माँ आन,

झोली भरती माँ आन,

मैहर की शारदा भवानी ॥


मूरख तो ज्ञानी बन जाए,

गूंगा पंचम स्वर में गाए,

देती मंगल वरदान,

देती मंगल वरदान,

मैहर की शारदा भवानी ॥


मैं नित ध्यान धरत माँ तेरा,

बेड़ा पार करो माँ मेरा,

‘राजेंद्र’ ठहरा नादान,

राजेन्द्र ठहरा नादान,

मैहर की शारदा भवानी ॥


मोरी मैया महान,

मोरी मईया महान,

मैहर की शारदा भवानी ॥

महाकाल की लगन: शिव (Mahakal Ki Lagan)

मोहे लागी रे लगन महाकाल की लगन,
तुम्हारे नाम से किस्मत मेरी सजा लू मैं,

सौभाग्य सुंदरी तीज 2024

सौभाग्य सुंदरी तीज उत्तर भारत में विवाहित महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्यौहार है, जो पारंपरिक हिंदू कैलेंडर के मार्गशीर्ष महीने के कृष्ण पक्ष के तृतीया को मनाया जाता है।

शिव सन्यासी से मरघट वासी से (Shiv Sanyasi Se Marghat Wasi Se)

शिव सन्यासी से मरघट वासी से,
मैया करूँगी मैं तो ब्याह,

सोहर: जुग जुग जियसु ललनवा (Sohar: Jug Jug Jiya Su Lalanwa Ke)

जुग जुग जियसु ललनवा,
भवनवा के भाग जागल हो,

यह भी जाने