नवीनतम लेख

राम के नाम का झंडा लेहरा है (Ram Ke Nam Ka Jhanda Lehra Hai)

राम के नाम का झंडा लहरा है ये लहरे गा

ये त्रेता में फहरा है कलयुग में भी फहरे गा ।


हिन्दुस्तान की धरती क्यों नही जय श्री राम कहेगी

राम नाम नही मिटने वाला जब तक धरती रहेगी,

इतहास गवाह रहा है ठेहरा है न ठेहरे गा,

येह त्रेता में फेहरा है कलयुग में भी फेहरे गा ।


बोल रही है गंगा बोल रहा है पर्वत सारा

हर हिन्दू के सीने में है राम नाम का आदर,

कहे विनय पवन अब सेवक हर घर से बेहरे गा,

येह त्रेता में फेहरा है कलयुग में भी फेहरे गा ।

दिवाली पूजा विधि 2025

दिवाली का दिन महालक्ष्मी का वरदान पाने के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। दीपावली की रात सबसे अधिक अंधेरी होती है, और मान्यता है कि इस रात महालक्ष्मी पृथ्वी का भ्रमण करती हैं।

इस दिन पड़ेगी साल की आखिरी शिवरात्रि

हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि का विशेष महत्व है। यह पर्व भगवान शिव को समर्पित है और हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। श्रद्धालु इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं।

श्री शीतला माता चालीसा (Shri Shitala Mata Chalisa)

जय जय माता शीतला, तुमहिं धरै जो ध्यान ।
होय विमल शीतल हृदय, विकसै बुद्धी बल ज्ञान ॥

हनुमान तेरी कृपा का भंडारा चल रहा है (Hanuman Teri Kirpa Ka Bhandara Chal Raha Hai)

हनुमान तेरी कृपा का भंडारा चल रहा है,
हर और घना अँधेरा मेरा दीप जल रहा है,