नवीनतम लेख

राम नाम का प्याला प्यारे, पि ले सुबहो शाम(Ram Naam Ka Pyala Pyare Pi Le Subaho Sham)

राम नाम का प्याला प्यारे,

पि ले सुबहो शाम,

राम राम राम,

सीताराम राम राम,

राम राम राम,

सीताराम राम राम ॥


राम नाम जो गाएगा,

जीवन भर सुख पाएगा,

अंत समय में कुछ,

काम नहीं आएगा,

राम का नाम लिया जिसने,

तो मिल गया चारों धाम,

राम राम राम,

सीताराम राम राम,

राम राम राम,

सीताराम राम राम ॥


राम नाम जपते जाओ,

प्रभु की शरण में तुम आओ,

राम के बिना,

दुःख कौन हरेगा,

छोड़ के माया मोह को प्यारे,

भज लो राम का नाम,

राम राम राम,

सीताराम राम राम,

राम राम राम,

सीताराम राम राम ॥


राम नाम का प्याला प्यारे,

पि ले सुबहो शाम,

राम राम राम,

सीताराम राम राम,

राम राम राम,

सीताराम राम राम ॥

सभी देवो से सुंदर है, मेरे हनुमान जी का दिल (Sabhi Devo Se Sundar Hai Mere Hanuman Ji Ka Dil)

सभी देवो से सुंदर है,
मेरे हनुमान जी का दिल,

महाशिवरात्रि व्रत के नियम

हर वर्ष फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी 2025 को मनाई जाएगी।

श्री शाकम्भरी चालीसा (Shri Shakambhari Chalisa)

बन्दउ माँ शाकम्भरी, चरणगुरू का धरकर ध्यान ।
शाकम्भरी माँ चालीसा का, करे प्रख्यान ॥

तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे(Tera Kisne Kiya Shringar Sanware)

तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे,
तू लगे दूल्हा सा दिलदार सांवरे ।