नवीनतम लेख

रामजी ओ रामजी सांचो तेरो नाम जी (Ramji O Ramji Sancho Tero Naamji)

जय रामजी, जय रामजी

जय रामजी, जय रामजी


रामजी ओ रामजी,

सांचो तेरो नाम जी

सांचो तेरो नाम,

जग में सारे झूठो

रामजी ओ रामजी,

सांचो तेरो नाम जी


प्रीत करन की रीत ना जानू

अपना बनाना तोहे ना जानू

जानू में बस इतना जानू

नाम तेरा बलिहारी रे


रामजी ओ रामजी,

सांचो तेरो नाम जी

सांचो तेरो नाम,

जग में सारे झूठो

रामजी ओ रामजी,

सांचो तेरो नाम जी


लोग कहें राम बड़ा,

मैं कहूँ तेरा नाम बड़ा

तोह से बड़ा तेरा,

नाम है जग में

हे नाम की महिमा,

बड़ी न्यारी रे


रामजी ओ रामजी,

सांचो तेरो नाम जी

सांचो तेरो नाम,

जग में सारे झूठो

रामजी ओ रामजी,

सांचो तेरो नाम जी


नाम्म में तेरी इतनी शक्ति

दिल में जगाए तेरी भक्ति

हुई जीत जाग में उसी की

जिसने लिया तेरा नाम जी


रामजी ओ रामजी,

सांचो तेरो नाम जी

सांचो तेरो नाम,

जग में सारे झूठो

रामजी ओ रामजी,

सांचो तेरो नाम जी


जय रामजी, जय रामजी

जय रामजी, जय रामजी

जय रामजी, जय रामजी

जय रामजी, जय रामजी

चैत्र के साथ कार्तिक मास में भी मनाया जाता है हनुमान जन्मोत्सव, जानिए क्या है हनुमान के दो जन्मोत्सव मनाने का रहस्य

बल, बुद्धि और विद्या के देव माने जानें वाले हनुमान जी की जयंती भारतीय संस्कृति में महत्वपूर्ण जगह रखती है। यह पर्व उन भक्तों के लिए विशेष होता है जो जीवन में भक्ति, शक्ति और साहस को महत्व देते हैं।

रघुवीर को, प्रणाम हमारा कह देना(Raghuvir Ko Pranam Hamara Keh Dena)

ओ जाने वाले रघुवीर को,
प्रणाम हमारा कह देना

दया करो हे दयालु गणपति (Daya Karo Hey Dayalu Ganpati)

शरण में आये है हम तुम्हारी,
दया करो हे दयालु गणपति,

भोले तेरी लीला अनोखी (Bhole Teri Leela Anokhi)

भोले तेरी लीला अनोखी,
शंकर तेरी लीला अनोखी,