नवीनतम लेख

संकट हरनी मंगल करनी, कर दो बेडा पार(Sankat Harni Mangal Karni Kardo Beda Paar)

संकट हरनी मंगल करनी,

कर दो बेडा पार,

भरोसा भारी है,

भारी है माँ भारी है,

तुझपे भरोसा भारी है,

जय जगदम्बे शेरावाली,

हे दुर्गे अवतार,

भरोसा भारी है,

संकट हरणी मंगल करणी,

कर दो बेडा पार,

भरोसा भारी है ॥


लक्ष्मी शारदा काली तू,

करने मर्दन वाली तू,

भक्तो की प्रतिपाली तू,

मैया शेरावाली तू,

कर रक्षा अपने भक्तो की,

होकर सिंह सवार,

भरोसा भारी है,

संकट हरणी मंगल करणी,

कर दो बेडा पार,

भरोसा भारी है ॥


बीच भवर में नाव पड़ी,

तुझ बिन मैया कोई नहीं,

डोल रही है नाव मेरी,

पार करेगी माँ तू ही,

छोड़ तुझे अब जाऊं कहाँ मैं,

दिखे ना दूजा द्वार,

भरोसा भारी है,

संकट हरणी मंगल करणी,

कर दो बेडा पार,

भरोसा भारी है ॥


माँ की शक्ति भारी है,

माँ की ज्योत निराली है,

माँ की ममता की महिमा,

वेद पुराण बखानी है,

जनम लिया पर मिला नहीं माँ,

तेरा सच्चा प्यार,

भरोसा भारी है,

संकट हरणी मंगल करणी,

कर दो बेडा पार,

भरोसा भारी है ॥


भाव सागर का पार नहीं,

नैया में पतवार नहीं,

सुनले करुण पुकार मेरी,

तेरे बिन आधार नहीं,

‘राधे’ पर कर दया मेहर की,

एक बार पलक उघाड़,

भरोसा भारी है,

संकट हरणी मंगल करणी,

कर दो बेडा पार,

भरोसा भारी है ॥


संकट हरनी मंगल करनी,

कर दो बेडा पार,

भरोसा भारी है,

भारी है माँ भारी है,

तुझपे भरोसा भारी है,

जय जगदम्बे शेरावाली,

हे दुर्गे अवतार,

भरोसा भारी है,

संकट हरणी मंगल करणी,

कर दो बेडा पार,

भरोसा भारी है ॥

इतनी किरपा कीजिये, सालासर हनुमान(Itni Kripa Kijiye Salasar Hanuman)

इतनी किरपा कीजिये
सालासर हनुमान,

मत्स्य द्वादशी पर कैसे करें विष्णु पूजा

त्स्य द्वादशी पर सही तरीके से पूजा करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और वे प्रसन्न होते हैं। इससे जीवन में सुख-समृद्धि, शांति और आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति होती है।

मैं उस दरबार का सेवक हूँ जिस दर की अमर कहानी है (Main Us Darbaar Ka Sevak Hu)

मैं उस दरबार का सेवक हूँ,
जिस दर की अमर कहानी है,

मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान(Milta Hai Sachha Sukh Keval Bhagwan Tere Charno Me)

मिलता है सच्चा सुख केवल भगवान् तुम्हारे चरणों में ।
यह विनती है पल पल छिन की, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में ॥

यह भी जाने