नवीनतम लेख

श्री राम तेरी महिमा से - भजन (Shri Ram Teri Mahima Se)

श्री राम तेरी महिमा से,

काम हो गया है,

मंदिर बनेगा रास्ता,

आसान हो गया,

श्री राम तेरी महिमा से,

काम हो गया है ॥


संतो की सच्ची मेहनत,

सुनली मेरे प्रभु ने,

संतो की सच्ची मेहनत,

सुनली मेरे प्रभु ने,

इस न्याय से न्यायालय,

का नाम हो गया है,

श्री राम तेरी महीमा से,

काम हो गया है ॥


झुकता है सर झुकेगा,

ये धर्म है सनातन,

झुकता है सर झुकेगा,

ये धर्म है सनातन,

श्री राम जन्म भूमि वो,

स्थान हो गया है,

श्री राम तेरी महीमा से,

काम हो गया है ॥


नर रूप में पवनसुत,

खम्बे लगाएंगे अब,

यहाँ वास्तुशास्त्र का भी,

विधान हो गया है,

श्री राम तेरी महीमा से,

काम हो गया है ॥


ना बना है ना बनेगा,

इतनी विशाल कीरति,

ना बना है ना बनेगा,

इतनी विशाल कीरति,

पूरा जो शिव पूरी का,

अरमान हो गया है,

श्री राम तेरी महीमा से,

काम हो गया है ॥


श्री राम तेरी महिमा से,

काम हो गया है,

मंदिर बनेगा रास्ता,

आसान हो गया,

श्री राम तेरी महीमा से,

काम हो गया है ॥

शबरी सँवारे रास्ता आएंगे राम जी(Shabari Sanware Rastha Aayenge Ram Ji)

शबरी सँवारे रास्ता आएंगे राम जी,
मेरा भी धन्य जीवन बनायेंगे रामजी

वैशाख कृष्ण बरूथिनी नाम एकादशी (Veshakh Krishn Barothini Naam Ekadashi)

भगवान् कृष्ण ने कहा- हे पाण्डुनन्दन ! अब मैं तुम्हें बरूथिनी एकादशी व्रत का माहात्म्य सुनाता हूँ सुनिये।

मेरे उठे विरह में पीर(Mere Uthe Virah Me Pir)

मेरे उठे विरह में पीर,
सखी वृन्दावन जाउंगी ॥

लेके गौरा जी को साथ भोले-भाले भोले नाथ(Leke Gaura Ji Ko Sath Bhole Bhale Bhole Nath)

लेके गौरा जी को साथ,
भोले-भाले भोले नाथ,