नवीनतम लेख

श्री राम तेरी महिमा से - भजन (Shri Ram Teri Mahima Se)

श्री राम तेरी महिमा से,

काम हो गया है,

मंदिर बनेगा रास्ता,

आसान हो गया,

श्री राम तेरी महिमा से,

काम हो गया है ॥


संतो की सच्ची मेहनत,

सुनली मेरे प्रभु ने,

संतो की सच्ची मेहनत,

सुनली मेरे प्रभु ने,

इस न्याय से न्यायालय,

का नाम हो गया है,

श्री राम तेरी महीमा से,

काम हो गया है ॥


झुकता है सर झुकेगा,

ये धर्म है सनातन,

झुकता है सर झुकेगा,

ये धर्म है सनातन,

श्री राम जन्म भूमि वो,

स्थान हो गया है,

श्री राम तेरी महीमा से,

काम हो गया है ॥


नर रूप में पवनसुत,

खम्बे लगाएंगे अब,

यहाँ वास्तुशास्त्र का भी,

विधान हो गया है,

श्री राम तेरी महीमा से,

काम हो गया है ॥


ना बना है ना बनेगा,

इतनी विशाल कीरति,

ना बना है ना बनेगा,

इतनी विशाल कीरति,

पूरा जो शिव पूरी का,

अरमान हो गया है,

श्री राम तेरी महीमा से,

काम हो गया है ॥


श्री राम तेरी महिमा से,

काम हो गया है,

मंदिर बनेगा रास्ता,

आसान हो गया,

श्री राम तेरी महीमा से,

काम हो गया है ॥

खेले मसाने में होरी, दिगम्बर(Khele Masane Mein Holi Digambar)

खेले मसाने में होरी,
दिगम्बर,

श्री हनुमान साठिका (Shri Hanuman Sathika)

जय जय जय हनुमान अडंगी ।
महावीर विक्रम बजरंगी ॥

स्कंद षष्ठी उपाय

हर माह की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को स्कंद षष्ठी का व्रत किया जाता है। इस दिन विशेष उपाय करने से जीवन की विभिन्न समस्याओं से मुक्ति मिलती है। आइए जानते हैं कुछ प्रभावी उपाय...

मेरे पवनपुत्र हनुमान, करूं मैं तेरा हर पल ध्यान (Mere Pawanputra Hanuman Karu Main Tera Har Pal Dhyan)

मेरे पवनपुत्र हनुमान,
करूं मैं तेरा हर पल ध्यान,