भक्त तेरे बुलाये हनुमान रे (Bhakt Tere Bulaye Hanuman Re)

भक्त तेरे बुलाये हनुमान रे,

तुझे आज रे,

ओ मेरे बाला बलवान रे,

भक्त तेरे बुलाए हनुमान रे,

तुझे आज रे ओ मेरे बाला ॥


अटके हुए तू सारे कारज बनावे,

कारज बनावे,

पल में नैया पार लगावे,

पार लगावे,

मारुती नंदन हे दुखभंजन,

कर दो भव से पार रे,

भक्त तेरे बुलाए हनुमान रे,

तुझे आज रे ओ मेरे बाला ॥


माँ अंजनी के तुम हो दुलारे,

तुम हो दुलारे,

सियाराम को भी लगते हो प्यारे,

लगते हो प्यारे,

भक्तों के ही बस में आते,

महावीर हनुमान रे,

भक्त तेरे बुलाए हनुमान रे,

तुझे आज रे ओ मेरे बाला ॥


इन नैनो की प्यास बुझा दो,

प्यास बुझा दो,

सोए हुए मेरे भाग्य जगा दो,

भाग्य जगा दो,

जो भी तेरी शरण में आए,

कर दे मालामाल रे,

भक्त तेरे बुलाए हनुमान रे,

तुझे आज रे ओ मेरे बाला ॥


तेरी महिमा सब जग गावे,

सब जग गावे,

शोभा तेरी वर्णी ना जावे,

वर्णी ना जावे,

भक्ति जगाकर ‘अमन’ के दिल में,

देना राम मिलाय रे,

भक्त तेरे बुलाए हनुमान रे,

तुझे आज रे ओ मेरे बाला ॥


भक्त तेरे बुलाये हनुमान रे,

तुझे आज रे,

ओ मेरे बाला बलवान रे,

भक्त तेरे बुलाए हनुमान रे,

तुझे आज रे ओ मेरे बाला ॥


........................................................................................................
100 साल बाद सूर्यग्रहण और शनि का अशुभ संयोग

29 मार्च 2025 का दिन खगोलीय दृष्टि से बेहद खास और दुर्लभ रहने वाला है। लगभग 100 वर्षों बाद ऐसा संयोग बन रहा है, जब सूर्यग्रहण और शनि गोचर एक ही दिन हो रहे हैं।

यदि नाथ का नाम दयानिधि है (Yadi Nath Ka Naam Dayanidhi Hai)

यदि नाथ का नाम दयानिधि है,
तो दया भी करेंगे कभी ना कभी,

रिद्धि सिद्धि का देव(Riddhi Siddhi Ka Dev Nirala)

रिद्धि सिद्धि का देव निराला,
शिव पार्वती का लाला,

मां खजाने बैठी खोल के(Maa Khajane Baithi Khol Ke)

शेरावाली माँ खजाने बैठी खोल के,
जोतावाली माँ खजाने बैठी खोल के,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने